चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा, फिर ये 2 खिलाड़ी होंगे भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया हो। लेकिन अभी हाल ही में श्रीलंका के साथ खेले गए वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा और उन्होंने भारत की तरफ से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए।

जिसके बाद भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित के बाद टीम इंडिया की कप्तानी कौन कर सकता है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे।

Rohit Sharma कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा, फिर ये 2 खिलाड़ी होंगे भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान 2

भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हम इंडिया के लिए खेलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार खेलते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा रोहित जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेल सकते हैं। अगर टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में सफल रहती है तब।

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को नए कप्तान मिल सकते हैं। रोहित अब 37 साल के हो चुकें हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाएगा। जिसमें अभी बहुत समय है। जिसके चलते रोहित संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं।

टी20 में सूर्या रहेंगे कप्तान

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। जिसके बाद बीसीसीआई ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंप दी। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्या ने ही टीम इंडिया की कप्तानी की थी। जबकि अब सूर्या साल 2026 तक टी20 फॉर्मेट की कप्तानी कर सकते हैं।

गिल को बनाया जा सकता है वनडे और टेस्ट का कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में टीम इंडिया का उपकप्तान शुभमन गिल को चुना गया था। जबकि अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी गिल को ही उपकप्तान बनाया जा सकता है। जिसके चलते यह कहना गलत नहीं होगा कि, रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया की वनडे और टेस्ट में कप्तानी शुभमन गिल कर सकते हैं।

Also Read: गौतम गंभीर ने खोज निकाला रोहित शर्मा का तगड़ा रिप्लेसमेंट, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद तीनों फॉर्मेट में होगा टीम इंडिया का कप्तान