Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) को अपनी कप्तानी में 2 ICC ख़िताब जितवाने दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब रोहित शर्मा इंटरनेशनल लेवल पर अब भारतीय टीम के लिए केवल वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई दिग्गजों ने उन्हें उनके शानदार टेस्ट करियर को लेकर बधाई दी है वहीं दूसरी तरफ इसी दौरान भारतीय कोच का एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें कोच ये दावा कर रहे है कि रोहित शर्मा इस दिन ODI क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर देंगे.
रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने किया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन के कोच दिनेश लाड ने टेस्ट क्रिकेट से अपने शिष्य के रिटायरमेंट के बाद PTI को दिए बयान में कहा कि
“रोहित शर्मा भारत के लिए साल 2027 का ODI वर्ल्ड कप खेलना चाहते है और वो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को एक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद छोड़ना चाहते है.”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोच द्वारा दिए गए बयान से यह साफ़ है कि रोहित शर्मा अब अगले 2 साल भारत के लिए ODI क्रिकेट में निरंतर खेलना चाहते है और साल 2027 में भारत को वर्ल्ड कप जितवाना चाहते है.
VIDEO | Here’s what Rohit Sharma’s childhood coach Dinesh Lad said after his ward’s decision to retire from test match cricket.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/1r0g8BA9Dq
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2025
यह भी पढ़े: अब ये 3 खिलाड़ी हुए IPL से बाहर, फ्रेंचाइजी ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
रोहित शर्मा का भी बयान हुआ वायरल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा का एक अनफिलटर्ड इंटरव्यू पोस्ट हुआ. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह बात कबूली की वो भारत के लिए साल 2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते है.
Rohit Sharma said – “I want to play the 2027 ODI World Cup”. (Vimal Kumar). pic.twitter.com/t9UX9rZboe
— Faruk (@uf2151593) May 8, 2025
रोहित के लिए वर्ल्ड कप में खेलना होगा मुश्किल
टीम इंडिया (Team India) के ODI कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में 38 के हो गए है. ऐसे में जब तक साउथ अफ्रीका में होने वाला वर्ल्ड कप आएगा तब तक रोहित शर्मा 40 के पार हो जाएंगे. ऐसे में उस समय रोहित शर्मा के लिए टीम इंडिया के लिए ODI वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल होगा.