रोहित शर्मा लेंगे रिकॉर्ड तोड़ 25 करोड़ तो हार्दिक-बुमराह 15-15 करोड़, मुंबई इंडियंस के 5 रिटेन खिलाड़ी फिक्स 1

Mumbai Indians: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शीर्ष पर आने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) काफी समय से चर्चाओं में चल रही है। बीते साल यह कप्तानी को लेकर चर्चाओं में थी और इस समय यह अपनी रिटेंशन लिस्ट को लेकर चर्चाओं में आई है।

हालियां जानकारी के अनुसार यह टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है, जिनमें रोहित शर्मा, (Rohit Sharma) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2025 के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है Mumbai Indians

Mumbai Indians ipl 2025

हालियां जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2025 के लिए जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है उनमें भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा शामिल हैं। खबरों की मानें तो मुंबई इंडियंस की मैनेजमेन्ट ने आगामी सीजन के लिए रोहित को रिकॉर्ड 25 करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया है। जबकि हार्दिक व बुमराह को 15-15 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

रोहित बन सकते हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की रिटेंशन लिस्ट जारी नहीं की गई है, जिस वजह से यह कह पाना काफी मुश्किल है कि किन खिलाड़ियों को कितने रुपये मिलेंगे और किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जा रहा है। लेकिन हालियां जानकारी के अनुसार मुंबई ने रोहित को 25 करोड़ में रिटेन करने का फैसला इसलिए किया है, क्योंकि वह टीम का साथ छोड़ने की बात कर रहे थे।

मुंबई का साथ छोड़ सकते थे रोहित

मालूम हो कि आईपीएल 2024 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा को कप्तान पद से हटा दिया था, जिस वजह से लगातार ख़बरें आ रही थीं कि वह टीम का साथ छोड़ देंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि मैनेजमेन्ट और रोहित के बीच सुलह हो गई है, जिसके चलते रोहित टीम का साथ नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि अभी जब तक इसका ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ नहीं कहा जा सकता।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: केएल-सिराज-कुलदीप बाहर, पुजारा-उमेश को अंतिम मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल