Rohit Sharma : कई बार कई खिलाड़ी किसी दूसरे खिलाड़ी के प्रेरणा हो जाते हैं। यह खिलाड़ी ऐसी प्रेरणा बनते हैं कि सामने वाला खिलाड़ी इनको देख कुछ करने की इच्छा रखता है। ऐसा ही है टीम इंडिया में एक खिलाड़ी है, जिसके लिए टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा एनर्जी ड्रिंक का काम करते हैं। यह खिलाड़ी जब कभी भी रोहित शर्मा को देखता है तो चौक और छक्कों की बरसात कर देता है और सामने वाले टीम के गेंदबाजों की बोलती बंद कर देता है।
हाल ही में इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा करके दिखाया, जिसे देख सभी हैरान रह गए। इस खिलाड़ी ने जैसे ही अपने एनर्जी ड्रिंक को सामने देखा, वैसे ही ताबड़तोड़ परियां खेलना शुरू कर दी। आईए आपको बताते हैं, कौन है भारतीय टीम का वह खिलाड़ी?
यशस्वी के लिए एनर्जी ड्रिंक हैं Rohit Sharma
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम अच्छे पोजीशन में नजर आ रही है। वहीं बता दें, अगर यह मुकाबला टीम इंडिया जीत भी जाती है, तो यह सीरीज ड्रॉ हो जाएगा।
इंग्लैंड 2 मुकाबला जीत इस सीरीज में आगे है। वहीं शनिवार को हुए भारत-इंग्लैंड मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ओवल के मैदान में मुकाबला देखने पहुंचे थे। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी ने जैसे ही अपने गुरु को देखा, वैसे ही ताबड़तोड़ पारी खेल दी। दरअसल, बात कर रहे हैं टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की।
खेली ताबड़तोड़ पारी
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ओवल में दूसरे इनिंग में टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने दूसरे इनिंग में शतकीय पारी खेली और इस इनिंग के दौरान टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान Rohit Sharma मैदान में मौजूद थे। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 164 गेंद का सामना करते हुए 71.95 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बना डाले।
उन्होंने इस दौरान 14 चौके और दो छक्के जड़े। हालांकि जायसवाल टंग की एक गेंद को समझ नहीं पाए और ओवरटन को अपना कैच थमा बैठे, लेकिन जायसवाल की बेहतरीन पारी के बदौलत टीम इंडिया के मजबूत स्थिति में आई।
क्या बोले जायसवाल
बता दें, संन्यास से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Rohit Sharma और यशस्वी जायसवाल दोनों एक लंबे समय तक ओपनिंग बल्लेबाजी टीम के लिए किया करते थे। वहीं क्रिक ईट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जायसवाल ने दिन खत्म होने के बाद रिपोर्टर से कहा कि “मैं रोहित भाई को देखा और ‘हाय’ कहा। उन्होंने मुझे मैसेज दिया कि खेलते रहो।” 23 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ काफी वक्त बिताया है। ऐसे में दोनों के बीच अच्छी समझ है।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. घरेलू वनडे में अभिषेक शर्मा की आई सुनामी, 42 गेंद पर जड़ा सैकड़ा, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी