Champions Trophy

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में ही 12 साल बाद एक बार फिर चैंपियन बनने के मकसद से मैदान पर उतरेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया दुबई के ICC अकादमी में खूब पसीना बहा रही है.

वहीं दूसरी तब अब हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें रोहित शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 123 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसकी मदद से टीम इंडिया ने उस चैंपियंस ट्रॉफी के संस्करण में फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.

साल 2017 में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी 123 रनों की पारी

Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया के उप- कप्तान थे. उप- कप्तान रोहित शर्मा ने उस संस्करण के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 129 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली थी. अपनी उस 123 रनों की पारी में रोहित शर्मा ने 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 95 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी. रोहित शर्मा के इसी शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त प्रदान की थी.

Rohit Sharma

वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसे है रोहित के आंकड़े

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 17 मुकाबले खेले है. इन 17 मुकाबलो में रोहित शर्मा ने 56.14 की बेहतरीन औसत और 97 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 786 रन बनाए है. इस दौरान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारी खेली है.

रोहित शर्मा दुबई में भी बांग्लादेश के खिलाफ करना चाहेंगे कमाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का संस्करण बांग्लादेश में खेला जा रहा है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मौके पर भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में जीत अर्जित करवाना चाहेंगे.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध सिर्फ ये 14 खिलाड़ी, ये खिलाड़ी नहीं ले पायेगा हिस्सा