Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा साल 2024-25 के घरेलू सीजन के दौरान हुए टेस्ट मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे है. रोहित शर्मा के अब टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में जगह को लेकर सवाल उठ रहे है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने बल्ले से जवाब देना चाहेंगे लेकिन आज हम रोहित शर्मा के द्वारा इंटरनेशनल लेवल पर खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में आपको बताने वाले है जिसमे रोहित शर्मा ने 9 छक्के और 33 चौके की मदद से मात्र 42 गेंदों पर 168 रन बना दिए थे.
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ठोके थे 264 रन
साल 2014 में जब श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आकर 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही थी तो उस वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर 264 रनों की पारी खेली थी.
अपनी 264 रनों की पारी खेलने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मात्र 173 गेंदों का सामना किया था. रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट की बात करें तो यह उनका हाई स्कोर भी है. रोहित शर्मा ने अपनी इस 264 रनों की पारी के दौरान बाउंड्री की मदद से मात्र 42 गेंदों पर 168 रन बना लिए थे.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच हुए वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों की मदद से अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाए. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने अपने पारी में मात्र 251 रन बना पाई और इस तरह से टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दोहरे शतक की मदद से वनडे मुकाबला 153 रनों से अपने नाम किया.
वनडे क्रिकेट में शानदार है रोहित शर्मा के आंकड़े
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे क्रिकेट में अब तक 265 मुकाबले खेले है. इन 265 मुकाबलो में रोहित शर्मा ने 49.16 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 10866 रन बनाए है. रोहित शर्मा ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 57 अर्धशतकीय और 31 शतकीय पारी खेली है.
यह भी पढ़े: अगले 10 टेस्ट मैचों में भी लगातार जीरो पर आउट होगा ये खिलाड़ी, तब भी कोच गौतम गंभीर नहीं करेंगे बाहर