Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,4,4,4…. मुंबई के लिए खेलते हुए चमका रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन, 50 ओवर क्रिकेट में खेल डाली 227 रन की ऐतिहासिक पारी

Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में आने वाले दिनों में टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भाग नहीं लेंगे.

इसी बीच मुंबई के लिए खेलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तथाकथित दुश्मन ने वनडे क्रिकेट में अपने बल्ले से क्रिकेट फील्ड पर कोहराम मचाते हुए अपनी टीम के लिए 227 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल दी है. जिसके बाद क्रिकेट समर्थक उनकी टीम इंडिया में जगह न होने पर सवाल उठा रहे है.

रोहित शर्मा के तथाकथित दुश्मन माने जाते है पृथ्वी शॉ

Rohit Sharma

एक समय पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में नियमित तौर पर शामिल होने वाले पृथ्वी शॉ को बीते 3 साल से इंटरनेशनल लेवल पर एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2022 में जब से रोहित शर्मा को टीम इंडिया के लिए ऑल फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर चुना गया था तब से लेकर अब तक रोहित शर्मा ने पृथ्वी शॉ को एक भी फॉर्मेट में अपनी कप्तानी में प्लेइंग 11 तो छोड़िए टीम स्क्वाड में शामिल होने का मौका नहीं दिया है.

पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेली थी 227 रनों की ऐतिहासिक पारी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2020-21 के घरेलू सीजन में मुंबई से खेलते हुए पुडुचेरी के खिलाफ मात्र 152 गेंदों पर 227 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस पारी में पृथ्वी शॉ ने 31 चौके और 5 छक्के की मदद से मात्र 36 गेंदों पर 154 रन ठोक दिए थे. पृथ्वी शॉ की इस पारी के बाद पूरे भारतीय जगत में केवल पृथ्वी शॉ के नाम का गुणगान किया जा रहा था.

Rohit Sharma

मुंबई ने 223 रनों के विशाल मार्जिन से मुकाबला किया अपने नाम

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के जिस मुकाबले में 227 रनों की पारी की खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 457 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 458 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम मात्र 224 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस तरह से मुंबई की टीम ने पृथ्वी शॉ की पारी की मदद से उस मुकाबले में अपनी विरोधी टीम को 223 रनों के विशाल मार्जिन से मात दी थी.

यह भी पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर से पहले गौतम गंभीर की बड़ी मुसीबत, 3 स्टार खिलाड़ी चोटिल, अगले 4 महीने तक नहीं खेलेंगे क्रिकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!