Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बतौर बल्लेबाज और कप्तान कुछ खास नहीं रही. रोहित शर्मा ने पूरे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस संस्करण में 31 रन बनाए है. वहीं दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे है. विजय हजारे ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाड़ी इस समय अपने बल्ले शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे है.
वहीं विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में खेले गए एक मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के तथाकथित दुश्मन ने अपने बल्ले से मुंबई के लिए एक वनडे (ODI) मुकाबले में 227 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
पृथ्वी शॉ माने जाते है रोहित शर्मा के दुश्मन
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2021 में खेलने का मौका मिला था. साल 2021 से लेकर अब तक पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आपसी रिश्ते कुछ अच्छे नहीं है. जिस कारण से पृथ्वी शॉ को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.
विजय हजारे में पृथ्वी शॉ ने खेली थी 227 रनों की पारी
विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 (Vijay Hazare Trophy 2020-21) के संस्करण में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने पुडुचेरी के खिलाफ खेलते हुए एक वनडे मैच में 152 गेंदों पर 227 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 227 रनों के दरमियाँ पृथ्वी शॉ ने 31 चौके और 5 छक्के लगाए थे. पृथ्वी शॉ के द्वारा खेली गई इसी तूफानी पारी के चलते ही मुंबई की टीम ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 457 रन बनाए.
पृथ्वी शॉ के दोहरे शतक की मदद से मुंबई ने जीता मुकाबला
पुडुचेरी के खिलाफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के द्वारा खेली गई 227 रनों की पारी की बदौलत ही मुंबई की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 457 रन बनाए और उसके बाद जब पुडुचेरी की टीम बल्लेबाजी करने आई तो उनकी टीम 38.1 ओवर में 224 रन ही बनाए और इस तरह से मुकाबले में मुंबई ने 233 रनों से जीत अर्जित की.