रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर जाना है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम पिछले 10 सालों से बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला जीतती आई है और वे इस बार भी ऐसा ही कुछ कमाल करना चाहेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जब भी आमने-सामने आती है, तो फैंस को भी बहुत आनंद आता है क्योंकि दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं. ऐसे में अब इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साले की टीम में वापसी हो सकती है.
Rohit Sharma के साले की हो सकती है वापसी
दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर हैं. शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर टीम इंडिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही अहम भूमिका निभाई थी.
ऐसे में ठाकुर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. पिछली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में शार्दुल ने महत्तवपूर्ण रोल निभाया था और ऐसे में उन्हें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे.
एमएस धोनी के भतीजे का हो सकता है डेब्यू
बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में लंबे दौरे के लिए जाना है और ऐसे में इस टीम में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के भतीजे को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि युवा हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग हैं.
पराग को धोनी का भतीजा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि रियान के पिता पराग दास धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. ऐसे में वो दोनों एक-दूसरे को भाई मानते हैं. इस तरह से पराग को धोनी का भतीजा माना जाता है. पराग ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर लिया है और अब वे टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
अगर इस सीरीज की बात करें तो इसकी शुरूआत इसी साल के अंत में यानी नवंबर में होने वाली है. इसका पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. 2014 के बाद कभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है और ऐसे में वे इस बार पूरी कोशिश करेंगे कि इस श्रृंखला को वे जीतने में सफल हों.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें: गलत युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा भारत का दूसरा सहवाग, 3 साल से दुत्कार रहे अगरकर, अब संन्यास ही आखिरी विकल्प