Team India

Team India: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया लेकिन बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा दोनों ही टेस्ट मैच में अपने बल्ले से कमाल बिखेर पाने में नाकामयाब रहे है.

ऐसे में अब टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एक युवा बल्लेबाज़ को ढूंढ निकाला है जो जल्द ही टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में डेब्यू भी करते हुए नजर आ सकता है.

Advertisment
Advertisment

बतौर बल्लेबाज फ्लॉप हुए रोहित शर्मा

Team India

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं किया. चेन्नई टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रोहित ने 6 और 5 रनों का योग्यदान दिया वहीं दूसरी तरफ कानपुर के मैदान पर हुए टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 23 और 8 रनों की पारी खेली. ऐसे में देखे तो रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में महज 42 रन बनाए है.

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 58 गेंदों पर जड़ा शतक

13 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अंडर 19 टीम के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया है. भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच खेले जा रहे यूथ टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 58 गेंद पर शतक ठोक दिया है. वैभव सूर्यवंशी यह शतक लगाने के बाद अब प्रोफेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने साल 2024 की शुरुआत में ही रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड जो पहले सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के नाम था उसे तोडा. उन्होंने यह कारनामा केवल 12 वर्ष की उम्र में किया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला था.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में अगर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) रणजी ट्रॉफी के कुछ मुकाबलो में कमाल का प्रदर्शन करते है तो सेलेक्शन कमेटी उन्हें तीसरे ओपनर के तौर पर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच में टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल होने का मौका दे सकती है.

यह भी पढ़े: W,W,W,W,W…,’ ईरानी कप में बुमराह के रिप्लेसमेंट ने मचाया तहलका, 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में जगह की पक्की