Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा के संन्यास की आखिरी तारीख आई सामने, 2,475km दूर से क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं हिटमैन

रोहित शर्मा के संन्यास की आखिरी तारीख आई सामने, 2,475km दूर से क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं हिटमैन 1

Rohit Sharma: भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज में भारत दबदबा देखने को मिल रहा है। भारत का टी20 में प्रदर्शन पिछले साल से ही बहुत शानदार है। पिछले साल के अंत में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में भी भारत ने बाजी मारी थी, लेकिन इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की खबरें आ रही हैं।

पिछली 15 पारियों में Rohit Sharma का शर्मनाक प्रदर्शन

रोहित शर्मा के संन्यास की आखिरी तारीख आई सामने, 2,475km दूर से क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं हिटमैन 2

बता दें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में बहुत खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। रोहित शर्मा वर्तमान में रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। टीम अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने बहुत निराश किया। रोहित की आखिरी कुछ पारियों को देखा जाए तो उन्होंने पिछली 15 पारियों में महज 10.933 की शर्मनाक औसत से 164 रन ही बनाए हैं। जिसमें उन्होंने एक ही पारी में केवल 50 का आंकड़ा पार किया है।

इस दिन ले सकते हैं Rohit Sharma संन्यास

बता दें भारतीय टीम को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। लेकिन इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा दुबई की सरजमीं पर ही संन्यास ले सकते हैं।

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती हैं तो रोहित उसके बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मैच के बाद रोहित संन्यास का ऐलान करेंगे। रोहित मौजूदा समय में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी रोहित के इंटरनेशनल करियर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा।

रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैें Rohit Sharma

बता दें रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के कारण भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और अन्य पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा है। जिस कारण अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं। इसमें भी रोहित पहली पारी में महज 3 और दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित काफी लंबे वक्त के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। बता दें केवल रोहित ही नहीं बल्कि उनके अलावा भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल ये सभी खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: एक रणजी मैच खेलने की इतनी मोटी फीस ले रहे रोहित-कोहली, रकम जानकर आपका भी ठनक जायेगा माथा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!