भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। 7 मैचों में खामोश रहने के बाद रोहित शर्मा ने 2 लगातार मैचों में 2 अर्धशतकीय पारियां खेल दी हैं और इन्होंने अपने ही दम पर दोनों ही मैचों में टीम को जीत दिलाई है।
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस पारी के दौरान इन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है। रोहित ने इस पारी के दौरान विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है और सभी लोग इनकी सराहना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Rohit Sharma ने खास रिकॉर्ड को किया अपने नाम

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 70 रनों की पारी खेली और इस आक्रमक पारी के दौरान इन्होंने खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 12 हजारों के रनों के आकड़े को पार कर लिया है और इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के रन भी दर्ज हैं। 12 हजार रन बनाने वाले रोहित शर्मा दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इनके अलावा भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने भी इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।
STAR SPORTS POSTER FOR ROHIT SHARMA 💙 pic.twitter.com/HOSGK0M94Z
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2025
Rohit Sharma ने विराट को किया पीछे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान 12 हजार टी20 रनों के आकड़े को पार कर लिया है और इस दौरान इन्होंने 8885 गेदों का सामना किया है। वहीं दूसरी तरफ बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 हजार रनों के आकड़े को 8997 गेदों में अपने नाम किया था। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, विराट कोहली अभी भी रनों के मामले में रोहित शर्मा से आगे हैं।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 क्रिकेट में आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 456 मैचों की 443 पारियों में 30.91 की औसत और 135.08 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 12058 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 8 मर्तबा शतकीय और 80 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक छक्के लगा दिए हैं, अब मुंबई इंडियंस के नाम 258 छक्के हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें – Rohit Sharma ने 9 सालों के बाद दोहराया ये इतिहास तो Bumrah ने लगाया तिहरा शतक, SRH vs MI मुकाबले में बने कुल 12 बड़े रिकॉर्ड्स