Rohit Sharma: भारतीतय क्रिकेट टीम (Team India) विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले लंबे से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। टेस्ट और टी2- प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं, अब वह केवल वनडे में ही खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन अब यह मुश्किल होता दिखाई दे रहा है।
दरअसल भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने लगभग टीम का चयन भी कर लिया है। लेकिन उससे पहले ही सीरीज से जुड़ी हुई एक रिपोर्ट आ रही है, उस रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह एशिया कप (Asia Cup) में बल्ले से धमाल मचा रहे खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो सकते हैं Rohit Sharma
भारतीय टीम (Team India) फिलहाल एशिया कप (Asia Cup) में व्यस्त है जोकि 28 सितंबर को समाप्त होगा। इसके बाद टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है। लेकिन इस सीरीज से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते नजर नहीं आएंगे।
वह जल्द ही वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। जिस कारण रोहित शर्मा इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई अब युवाओं का रूख करना चाहता है। बोर्ड एशिया कप में धमाल मचा रहे खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका दे सकती है।
Abhishek Sharma को मिल सकता वनडे में डेब्यू का मौका
यहां पर युवा खिलाड़ी की बात है वह कोई और नहीं बल्कि टी20 प्रारूप में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) हैं। रिपोर्ट्स आ रही है कि जल्द ही बीसीसीआई अभिषेक शर्मा को वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका सकता है।
अभिषेक फिलहाल एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं जिसमें वह धमाल मचा रहे हैं। अभिषेक इस आक्रामक बल्लेबाजी का इनाम उन्हें मिल सकता है। अभिषेक को वनडे टीम में शामिल कर रोहित को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
🚨 ABHISHEK TIME IN ODI CRICKET. 🚨
– Abhishek Sharma likely to be included in the ODI series Vs Australia. (TOI). pic.twitter.com/VQ4tB7bHp5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2025
यह भी पढ़ें: Asia Cup से अभी बाहर नहीं हुई है Sri Lanka, इस समीकरण के साथ आसानी से कर जायेगी फाइनल के लिए क्वालीफाई
एशिया कप में Abhishek Sharma का बल्ला उगल रहा आग
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) आईपीएल के बाद अब भारतीय टीम में अपना लोहा मनवा रहे हैं। फिलहाल वह एशिया कप में टीम इंडिया में के सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में आग उगल रहा है। उन्होंने इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
अभिषेक ने भारत ने एशिया कप में 4 मैच खेले हैं जिनकी 43.25 पारियों में उन्होंने 173 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 74 रन रहा है। बता दें अभिषेक ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 21 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 708 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।
IND vs AUS वनडे सीरीज का आगाज कब से होगा?
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में अब तक कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम के कप्तान का हुआ ऐलान, 35 साल के बूढ़े खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी