Rohit Sharma's permanent leave! After the Champions Trophy, these 2 Indian players will be the captain and vice-captain of India

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र 37 साल हो गई है और अब वह धीरे-धीरे क्रिकेट से दूर होने जा रहे हैं। उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद अब वह टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए हैं।

इसी बीच खबर आ रही है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया जाएगा और इसके बाद टीम इंडिया की कमान दो अन्य खिलाड़ियों को सौंप दी जाएगी। तो आइए जानते हैं कि रोहित (Rohit Sharma) के बाद भारत के कप्तान-उपकप्तान कौन हो सकते हैं।

Rohit Sharma की हो सकती है टीम इंडिया से छुट्टी

Rohit Sharma

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा है। टेस्ट क्रिकेट हो या वह वनडे वह दोनों में बतौर कप्तान और बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए पांचवें टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था और अब वह आगे भी शायद ही खेल पाएंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह तीनों फॉर्मेट की टीम से बाहर हो जाएंगे और इसके बाद कप्तान की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और उपकप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालते दिखाई दे सकते हैं।

बुमराह और गिल को मिल सकती है जिम्मेदारी

मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में शीर्ष पर आते हैं और उनकी कप्तानी भी काफी उन्दा है। इसके अलावा शुभमन गिल को भी अच्छा खासा एक्सपीरियंस हो चुका है और वह आईपीएल से लेकर टीम इंडिया की भी कप्तानी कर चुके हैं। वह टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं।

इस वजह से बीसीसीआई इन्हीं दोनों खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान का पद सौंप सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा होने के 100 फीसदी आसार हैं।

19 फरवरी से होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज

बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसके पहले मैच में पाकिस्तान टीम का सामना न्यूजीलैंड टीम से होगा। इस टूर्नामेंट में इंडियन टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश से लोहा लेते दिखाई देगी। इस टूर्नामेंट का लास्ट मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।

नोट: अभी तक रोहित शर्मा ने आधिकारिक तौर पर संन्यास को लेकर कोई बात नहीं कही है। न ही बीसीसीआई ने नए कप्तानों को लेकर कोई ऐलान किया है। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा होने के 100% आसार है।

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए इतिहास की सबसे मजबूत 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! सूर्या कप्तान ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान