37 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2022 में भारत के फुल टाइम कप्तान बने थे और उसके बाद से ही भारतीय टीम नई उचाईयों को छू रही है। उनकी अगुवाई में यह टीम 2023 वर्ल्ड कप फाइनल तक बिना किसी परेशानी पहुंची थी। इसके बाद इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
मगर इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी जा सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर रोहित के बाद भारत को लीड करने की जिम्मेदारी कौन संभाल सकता है।
Rohit Sharma की जा सकती है कप्तानी
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा और अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाएगी तो वह तीसरी बार इसका खिताब अपने नाम कर लेगी। हालांकि इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान पद से हाथ धोना पड़ सकता है।
मालूम हो कि इस समय रोहित की उम्र 37 साल है और वह अप्रैल में 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका आगे कप्तानी करते दिखाई दे पाना मुश्किल है। इस वजह से बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी दो युवाओं को सौंप सकती है।
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी
मालूम हो कि रोहित शर्मा के बाद जो दो खिलाड़ी भारतीय वनडे टीम की अगुवाई करते दिखाई दे सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल और अक्षर पटेल हैं। दोनों ही खिलाड़ी इस समय टीम इंडिया के उपकप्तान का पद संभाल रहे हैं और रोहित के जाने के बाद एक कप्तान बन सकता है।
हिटमैन के टीम से बाहर होने के बाद जो खिलाड़ी कप्तान का पदभार संभाल सकता है वह शुभमन गिल हैं। ज्ञात हो कि गिल पहले भी टीम इंडिया को लीड कर चुके हैं और वह आईपीएल में भी कप्तानी करते हैं। ऐसे में उनके कप्तान बनने के 100 फीसदी आसार हैं। वहीं अक्षर को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
अगस्त में अपनी अगली सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बताते चलें कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अपनी अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। यह सीरीज अगस्त 2025 में बांग्लादेश में खेली जाएगी। इस दौरान टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलते दिखाई देगी। ऐसे में देखना होगा कि वनडे सीरीज में कप्तान का पद कौन संभालेगा।