रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। श्रीलंका और इंडिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला कोलोंबो के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान देश 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाने में सफल रही है।
जिसके जवाब में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। जिसके चलते श्रीलंका टीम बैकफुट पर चली गई। वहीं, रोहित के इस शानदार पारी के चलते अब टीम के उपकप्तान शुभमन गिल के 2 दोस्तों का करियर खतरे में पड़ गया है।
Rohit Sharma ने खेली ताबड़तोड़ पारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद भारत के लिए वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरे। अपनी वापसी मुकाबले में ही रोहित शर्मा ने बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 33 गेंदों में ही अपना अर्धशतक जड़ दिया।
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में महज 47 गेंदों में 58 रन बनाए। अपनी इस पारी में हिटमैन ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित शर्मा की इस पारी के चलते इंडिया ने पहले ही 10 ओवर में बोर्ड पर 70 रन जड़ दिए।
गिल के दो दोस्तों के लिए बढ़ा खतरा
बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा था कि, गिल के दो खास दोस्त अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को वनडे टीम में जगह मिल सकती थी।
लेकिन ऐसा तभी होता जब रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में फ्लॉप साबित होते। लेकिन रोहित शर्मा ने पहले ही मुकाबले में अर्धशतक जड़कर ईशान और अभिषेक शर्मा की परेशानी बढ़ा दी है। जिसके चलते अब इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
अब संन्यास ले सकते हैं ईशान
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को काफी समय से मौका नहीं मिल रहा है। जबकि अब वनडे फॉर्मेट में भी उनके लिए सभी दरवाजे बंद होते हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते अब ईशान किशन को मजबूरन संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है। जबकि युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टीम इंडिया का साथ छोड़ किसी और देश की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।