Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज में इनका प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा था। इसके बाद अब ये इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगर इस सीरीज में ये बेहतरीन खेल दिखाने में फेल होते हैं तो फिर ये संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान करें, इसके पहले ही भारतीय क्रिकेट के एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह खिलाड़ी रोहित शर्मा का करीबी दोस्त माना जाता है और इस महत्वपूर्ण सीरीज के पहले इन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Rohit Sharma के दोस्त ने किया संन्यास का ऐलान

Varun Aron
Varun Aron

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बहुत ही घुल-मिलकर रहते हैं। इसी वजह से टीम के सभी खिलाड़ी रोहित शर्मा का सम्मान भी करते हैं। अब इनके एक करीबी खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है और इसी वजह से रोहित के भी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाला यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज वरुण एरोन हैं।

सभी प्रारूपों से किया संन्यास का ऐलान

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच साल 2015 में बैंगलुरु के मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही इन्हें भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट और ओडीआई क्रिकेट में हिस्सा लिया था और इन्हें कुछ ही समय के बाद बाहर कर दिया गया था।

कुछ इस प्रकार का रहा करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी वरुण एरोन के क्रिकेट करियर की तो इनका अंतर्राष्ट्रीय करियर बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 6.61 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड वनडे सीरीज में जीत हासिल करते ही कप्तानी में इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा, इतिहास में अमर कर लेंगे अपना नाम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...