इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले फिर बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल, फाइनल खेलना भी मुश्किल 1

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह बना ली है. हालाँकि, अब टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस विश्व कप में अब तक भारत के लिए सबसे बड़ा मैच विनर रहा खिलाड़ी चोटिल हो गया है.

इस खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि इस प्लेयर ने टूर्नामेंट में अब तक भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया

भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 27 जून को गयाना में खेलेगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से शुरू होगा. बता दें कि पिछले विश्व कप यानी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भी यही दोनों टीमें सेमीफाइनल में भिड़ी थीं और उस मैच में मेन इन ब्लू को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

ऐसे में भारतीय टीम और कप्तान रोहित भी चाहेंगे कि इंग्लिश टीम को इस मुकाबले में हराकर अपना बदला पूरा करें लेकिन इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले उनका सबसे बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो गया है.

हार्दिक पांड्या हुए चोटिल

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले फिर बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल, फाइनल खेलना भी मुश्किल 2

दरअसल, भारत ने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 24 रनों से जीत दर्ज की थी और इसी मैच के दौरान ही हार्दिक चोटिल हो गए थे. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पांड्या को काफी तेजी से गेंद लगती है और वो चोटिल हो जाते हैं.

Advertisment
Advertisment

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक गेंदबाजी कर रहे थे और तभी गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में गई और फिर पंत ने गेंद को पांड्या की तरफ फेंका. हार्दिक बॉल को ठीक से पकड़ नहीं पाए और उनकी ऊँगली में चोट लग गई. ऐसे में सेमीफाइनल मैच से पहले उनकी चोट चिंता का विषय बनी हुई है और रोहित इसके लिए सबसे अधिक चिंतित हैं.

यहाँ पर देखें वीडियो-

हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप में किया है बेहतरीन प्रदर्शन

दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी के चोटिल होने के वजह से रोहित के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय ये है कि वे किस प्लेयर को टीम में चुनेंगे. हार्दिक अगर टीम से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया का संतुलन भी बिगड़ सकता है क्योंकि 31 वर्षीय ने विश्व कप में बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

हार्दिक ने इस वर्ल्ड कप में बल्ले से 145 की स्ट्राइक रेट के साथ 116 रन बनाए हैं, जबकि गेंद के साथ उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले रिंकू सिंह की चमकी किस्मत, प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या को कर रहे रिप्लेस