Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4,4..’, रोहित शर्मा का रणजी में खौफनाक अवतार, मात्र इतने गेंदों में ठोक डाला 309 रन का तिहरा शतक

Rohit Sharma

Rohit Sharma:  भारतीय फैंस के चहेते रोहित शर्मा क्रिकेट के 2 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। अब वह केवल वनडे प्रारूप में खेलते दिखाई देंगे। भले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और टी20 से संन्यास ले लिया है लेकिन इनमें खेली गई रोहित की शानदार पारियां आज भी फैंस के ज़हन में है। रोहित ने कई कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने कई बार विपक्षी टीम की तहस-नहस कर अपनी बल्लेबाजी से अपने आगे झुकाया है।

तो आज हम आपको रोहित (Rohit Sharma) की एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने उस मैच में एक अलग ही रूप में बल्लेबाजी की थी। हिटमैन ने दुश्मन टीम की गेंदबाजी  लाइनअप को बर्दाब कर दिया था। आईए जानते हैं रोहित की उस तूफानी पारी के बारे में-

रणजी ट्रॉफी में Rohit Sharma ने जड़ा तिहरा शतक

Rohit Sharma

दरअसल यहां पर हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक ऐसी पारी के बात कर रहे हैं जिसमें उन्होंने अपना विकराल रूप विपक्षी टीम को दिखाई था। यह बात है साल 2009  की जब रोहित मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते थे। उन्होंने उस साल गुजरात के खिलाफ खेलते हुए टीम की गेंदबाजी की नाक में दम कर दिया था।

रोहित ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ा। इसके बाद सभी रोहित की बैटिंग के दिवाने हो गए थे। उन्होंने 322 गेंदों का सामना करते हुए 309 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। रोहित 38 चौके और 4 छक्को के साथ मैच में नाबाद रहे थे। वह क्रीज पर 458 मिनट तक डटे रहे।

यह भी पढ़ें: धोनी के 2 दोस्तों के साथ 3 दुश्मनों को भी मौका, गुरुवार को पाकिस्तान से होने वाले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 फिक्स

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

अब एक नजर मैच के लेखा जोखा पर डालते हैं। साल 2009 में खेले गए इस मैच में मुबंई और गुजरात आमने सामने थी। जिसमें गुजरात ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी का आमंत्र दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 648 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी गुजरात की टीम ने पहली पारी में 502 रन बनाए। एक बार फिर से क्रीज पर थी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। हालांकि मैच इसके बाद ड्रॉ रहा था।

अब केवल वनडे में खेलते दिखेंगे रोहित शर्मा

वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब केवल वनडे में ही खेलते दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित ने हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और इससे पहले पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद बाद ही टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वह फैंस को केवल वनडे में खेलते ही दिखेंगे।

कुछ ऐसा है रोहित का क्रिकेट करियर

भारतीय टीम को 2 आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैच में 4301 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 273 मैच में 11168 रन बनाए हैं। अब अगर टी20 की बात की जाए तो रोहित ने 159 टी20 मैच में 4231 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: ODI के कप्तान को अब टेस्ट की भी मिली जिम्मेदारी, ओवल टेस्ट से पहले बोर्ड ने सौंपी टीम की कमान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!