टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं और इस सीरीज में ये बतौर बल्लेबाज और कप्तान बुरी तरह से फेल हुए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को 0-2 से सीरीज में शिकस्त मिल चुकी है और 1 नवंबर से सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि, इन्हें अब संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा के समर्थकों को एक और तगड़ा झटका लग चुका है।
Rohit Sharma के छोटे भाई ने किया देश छोड़ने का फैसला
इन दिनों सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के छोटे भाई ने देश छोड़ यूएई की तरफ से खेलने का फैसला किया है। दरअसल बात यह है कि, यूएई की टीम में पिछले कुछ सालों से भारतीय मूल के खिलाड़ी संचित शर्मा खेल रहे हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर संचित शर्मा को रोहित शर्मा का छोटा भाई बताने में लगे हुए हैं।
यूएई के लिए संचित कर रहे हैं बेहतरीन प्रदर्शन
भरतील मूल के तेज गेंदबाज संचित शर्मा जिन्हें लोग रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का छोटा भाई बता रहे हैं, इन्होंने यूएई के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। यूएई के लिए खेलते हुए इन्होंने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में हिस्सा लिया था और अब ये राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। संचित शर्मा दाएं हाथ से मध्यम तेज गति की गेंदबाजी करते हैं और इसके साथ ही ये दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इन्होंने हाल ही में एमर्जिंग एशिया कप में भी हिस्सा लिया था।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें युवा खिलाड़ी संचित शर्मा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 10 ओडीआई मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में इन्होंने गेंदबाजी के दौरान 4 मैचों में एक विकेट अपने नाम किया है। जबकि ओडीआई में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 91 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, रोहित-कोहली समेत इन इन 15 खिलाड़ियों का चयन