Rohit-Siraj-Akashdeep will be off, then Sarfaraz, Krishna will get a chance, India's playing XI will look like this in Melbourne

मेलबोर्न टेस्ट (Melbourne Test): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल की सबसे बड़ी और रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज 5 मैचों की है जिसके 2 मैच खेले जा चुके है. पर्थ में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी तो एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया था और जीत दर्ज की थी.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है जो कि बारिश की भेंट चढ़ने वाला है और मैच ड्रा होने की तरफ अग्रसर है. सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेला जायेगा. जिसके लिए टीम में कई बदलाव किये जा सकते है. तो चलिए जानते हैं कि मेलबोर्न टेस्ट (Melbourne Test) में टीम इंडिया में क्या बदलाव किया जा सकता है और टीम कैसी दिख सकती है.

रोहित शर्मा खुद को कर सकते हैं ड्राप

रोहित-सिराज-आकाशदीप की होगी छुट्टी, तो सरफराज, कृष्णा को मिलेगा मौका, मेलबर्न में कुछ ऐसी दिखेगी भारत की प्लेइंग XI 1

मेलबोर्न में होने वाले मैच में रोहित शर्मा खुद को टीम से ड्राप किया जा सकता है. रोहित शर्मा खुद को बाहर करके सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है. रोहित शर्मा इस होम सीजन की शुरुआत से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से वो ये फैसला ले सकते है.

रोहित शर्मा ने इस होम सीजन और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 7 मैचों की 13 पारियों में 11.56 की औसत से 152 रन बनाये थे. जबकि रोहित का पहली पारी में खेलते हुए औसत और ज्यादा ख़राब हो जाता है. वो टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में लगभग 9 की औसत से रन बना रहे है.

मोहम्मद सिराज हो सकते हैं Melbourne Test से ड्राप

मेलबोर्न टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी ड्राप किया जा सकता है. सिराज भी बहुत समय से अपनी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है. सिराज का इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं है जिसकी वजह से गेंदबाजी का पूरा भार जसप्रीत बुमराह के ऊपर आ गया है.

सिराज ने अभी तक इस सीरीज में खेले 3 मैचों की 5 पारियों में 11 विकेट लिए है जिसमें से 5 विकेट लोअर आर्डर बल्लेबाजों के है.

मेलबॉर्न टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी में देख ले कौन से 15 नाम टीम इंडिया का करेंगे प्रतिनिधित्व, टी20 वर्ल्ड कप वाले 12 खिलाड़ी रह सकते सेम