आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के रूप में मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही लेकिन बाद में आने वाले बल्लेबाजों ने शानदार शॉट्स खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 176 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर से शानदार शुरुआत की और रोहित शर्मा व सूर्यकुमार यादव की आक्रमक बल्लेबाजी की वजह से मुंबई इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हो पाई।
CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 176 रन
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता हार्दिक पंड्या के द्वारा दिया गया। इस मुकाबले में चेन्नई की शुरुआत धीमी रही लेकिन बाद में रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने अपनी बल्लेबाजी से टीम को 175 रनों तक पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में 35 गेदों में 53 रनों की पारी खेली तो वहीं शिवम दुबे ने 32 गेदों में 50 रनों की आक्रमक पारी खेली। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए।
मुंबई इंडियंस ने आसानी से किया रनचेज
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। बाद में जब रिकेल्टन आउट हुए तो फिर सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ मोर्चे को संभालते हुए टीम को जीत दिलाई।
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 45 गेदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 30 गेदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली। मुंबई ने इस लक्ष्य को 15.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
CSK से हुआ हिसाब बराबर
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपने अभियान का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मुकाबले में 9 विकेटों की शानदार जीत ने पुरानी हार के घाव को भरने का काम किया है। इसके साथ ही अब प्लेऑफ के लिए चेन्नई के लिए दरवाजे बंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – MI vs CSK मैच के दौरान Piyush Chawla के बिगड़े बोल, LIVE कमेंट्री में MS Dhoni को लेकर कहा -वो डीजल इंजन है…’,