2025 चैंपियंस ट्रॉफी (2025 Champions Trophy) के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भारतीय टीम
(Indian Cricket team) का हिस्सा नहीं बनाया गया था और इसकी वजह से काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी। हालांकि अब सिराज ने खुद बता दिया है कि उन्हें क्यों मौका नहीं मिला और क्या कुछ कारण था।
Mohammed Siraj को नहीं मिला था टीम में मौका
बता दें कि फरवरी-मार्च के दौरान हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बतौर पेसर मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया था।
लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए थे और इसके पीछे का कारण बताया गया था कि वह पुरानी गेंद से इफेक्टिव नहीं रहते हैं। हालांकि अब इसके पीछे का असली कारण खुद सिराज ने बता दिया है।
सिराज ने कही यह बात

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बताया कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तो उन्हें उसमें मौका नहीं मिला था। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे बात की थी।
मोहम्मद सिराज ने कहा, “रोहित भाई ने मेरे को बताया कि वहां पर ज्यादातर बोलिंग स्पिनर्स कराएंगे। ऐसे में मैं नहीं चाहता कि मैं तुम्हें लेकर जाऊं और तुम सिर्फ बेंच पर बैठे रहो। इससे बढ़िया है तुम घर पर रहो और परिवार के साथ वक्त बिताओ, प्रेक्टिस करो और अपनी फिटनेस पर ध्यान दो।”
MOHAMMAD SIRAJ ON NOT BEING PICKED FOR CT 2025:
– “Rohit Sharma bhai told me that most of the bowling would be done by spinners and he didn’t want me to go there and just sit on the bench. He told me to spend time with family, practise and work on my fitness”. (Express Sports). pic.twitter.com/HyhT3KwKub
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 6, 2025
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी की झूठी उम्मीद में बैठे हैं ये 4 खिलाड़ी, गंभीर-अगरकर ने सालों पहले कर दी फाइल बंद
लगातार आग उगल रहे हैं सिराज
रोहित शर्मा के इस सजेशन ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को काफी फायदा भी किया है। सिराज सबसे पहले आईपीएल 2025 और फिर इंग्लैंड दौरे पर अपनी गेंद से कमाल करते नजर आए और अब इन दिनों वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कहर ढा रहे हैं। एक लंबे समय के बाद उनकी भारतीय वनडे स्क्वाड में भी वापसी हो गई है और वो हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आने वाले हैं।
कुछ ऐसा है मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर
31 वर्षीय मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 102 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इन मैचों की 135 पारियों में उन्होंने 215 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग स्कोर 15 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हाल हासिल किया है। टेस्ट में उनके नाम 130, वनडे में 71 और टी20 में 14 विकेट दर्ज हैं।
ओवरऑल 84 फर्स्ट क्लास मैच में सिराज ने 297, 89 लिस्ट ए मैच में 152 और 156 टी20 मैच में 176 विकेट चटकाने का कारनामा भी कर रखा है।
FAQs
मोहम्मद सिराज की उम्र क्या है?
मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…सरदार जी का खोल गया खून, जड़ा वनडे क्रिकेट का पहला तिहरा शतक, बल्ले ने निकली 47 बॉउंड्री