Team India Squad For South Africa Odi Series: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम अंतिम बार हमें साल 2024 में चार टी20 मैचों की सीरीज खेलते नजर आए थे। इस दौरान इस सीरीज में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच सीरीज होने जा रही है।
हालांकि इस बार दोनों टीमों के बीच टी20 के अलावा वनडे सीरीज भी खेली जाएगी और इस वनडे सीरीज में एक ऐसा खिलाड़ी कप्तानी करता नजर आ सकता है, जो चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को बिल्कुल भी नहीं पसंद है। इसके अलावा इस सीरीज में हमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नजर नहीं आएंगे। तो आइए नजर डालते हैं कि साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा हो सकता है।
साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका की टीम के साथ नवंबर के महीने में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने वाली है। यह सभी मुकाबले भारत में होंगे। भारत-साउथ अफ्रीका का पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची, दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर और अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
यह खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी
साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ होने जा रही इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) संभालते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि अय्यर और अगरकर के बीच काफी लंबे अरसे से रिश्ते कुछ खास सही नहीं है। इसके पीछे का कारण अय्यर और अगरकर का ईगो क्लैश है।
दरअसल, जब अजीत अगरकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़े थे। तो उन्होंने अय्यर से डोमेस्टिक खेलने को कहा था। लेकिन अय्यर ने साफ इनकार कर दिया था। इसी के बाद से दोनों में खटास देखने मिलती है।
रोहित-विराट हो सकते हैं बाहर
खबरें आ रही हैं कि टीम मैनेजमेंट 2027 वर्ल्ड कप से पहले एक अलग टीम तैयार करना चाह रही है। मैनेजमेंट का मानना है कि रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए फिट नहीं रहे सकेंगे। खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के साथ अक्टूबर में होने वाली वनडे सीरीज इन दोनों दिग्गजों की लास्ट सीरीज हो सकती है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाहर होने की वजह से स्क्वाड में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल की एंट्री हो सकती है। इन दोनों के अलावा हमें स्क्वाड में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अगर उस दौरान कोई खिलाड़ी फिट नहीं रहा तो हमें कोई अन्य खिलाड़ी खेलता दिखाई दे सकता है।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच: 30 नवंबर
जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची - दूसरा वनडे मैच: 3 दिसंबर
शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर - तीसरा वनडे मैच: 6 दिसंबर
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी आसार हैं कि ऐसी ही स्क्वाड का चयन हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..42 चौके 9 छक्के, ऋषभ पंत ने रणजी गेंदबाजों को किया बेहाल, अकेले ठोक डाला 308 रन का तिहरा शतक