Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli): भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से खेली जानी है. हालाँकि, इससे पहले टीम इंडिया (Team India)  के लिए बहुत ही अहम खबर सामने आ रही है और भारतीय टीम के दो दिग्गजों ने अपने संन्यास का फैसला कर लिया है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले ही टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब आने वाले कुछ सालों में यह दोनों ही खिलाड़ी जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे रोहित और कोहली

Virat Kohli Rohit Sharma

बता दें कि हाल ही में रोहित और विराट (Virat Kohli)  बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे. हालाँकि, बांग्लादेशी टीम के खिलाफ वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और दो मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे.

ऐसे में यह दोनों दिग्गज कीवी टीम के खिलाफ अपनी फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे और बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है.

Virat Kohli और रोहित का यह हो सकता है विदाई मैच

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा आने वाले कितने समय तक भारतीय टीम को अपनी सेवाएं देने वाले हैं, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालाँकि, यह दोनों ही दिग्गज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी और इस बार वे खिताब को अपने नाम करना चाहेंगे. रोहित और विराट ने जिस तरह से टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. ठीक उसी तरह WTC फाइनल के बाद ये दोनों ही साथ में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं.

न्यूजीलैंड का सूफड़ा साफ करना चाहेगी टीम इंडिया

16 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज में टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी क्योंकि अगर वे इस श्रृंखला के तीनों मैचों में जीत हासिल करते हैं, तो रोहित एंड कंपनी का WTC फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा.

ऐसे में भारतीय टीम ब्लैककैप्स को 3-0 से हराने की कोशिश करेगी ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनके ऊपर कोई भी दबाव न रहे.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… केएल राहुल ने कर्नाटक के लिए खेलते हुए काटा उधम, 448 बॉल खेलकर बना डाला इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर