Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित, विराट, शुभमन (कप्तान), शमी, शार्दुल…इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Rohit, Virat, Shubman (captain), Shami, Shardul... 16-member Team India revealed for England ODI series

Team India – दरअसल, टीम इंडिया (Team India) साल 2026 के जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की अहम ODI सीरीज खेलने वाली है, जिसकी शुरुआत 14 जुलाई से बर्मिंघम में होगी। बता दे यह सीरीज वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी का एक महत्वपूर्ण चरण मानी जा रही है।

हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टी20I सीरीज भी खेलगी, लेकिन सभी की निगाहें फिलहाल ODI स्क्वाड पर टिकी हैं, क्योंकि यही वो फॉर्मेट है जहां टीम इंडिया (Team India) अपनी विश्व कप योजनाओं को अमलीजामा पहनाना चाहता है।

लिहाज़ा टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए संभावित 16 सदस्यीय टीम तैयार कर ली है, जिसमें अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं किन प्रमुख खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नज़रे। 

शुभमन गिल – नए युग के कप्तान

Team India

सबसे ज़रूरी बात ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टेस्ट कप्तानी कर चुके शुभमन गिल को इस ODI सीरीज में भी टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है। बता दे टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के रूप में गिल ने अब तक जिस परिपक्वता का परिचय दिया है, उसने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।

Read More – RCB का हीरो बना टीम इंडिया का हिस्सा, Asia Cup 2025 में 5 सालों बाद मिला मौका

वहीं उनकी शांत नेतृत्व शैली और बल्लेबाजी में निरंतरता उन्हें इस भूमिका के लिए आदर्श बनाती है। ऐसे में यह सीरीज उनके लिए कप्तान के रूप में खुद को ODI फॉर्मेट में स्थापित करने का सुनहरा मौका हो सकती है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली – आखिरी विश्व कप मिशन की ओर

वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) के रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और पूरा फोकस अब ODI फॉर्मेट पर है। दरअसल, रोहित पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह वर्ल्ड कप 2027 जीतकर ODI को अलविदा कहना चाहते हैं।

ऐसे में अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है तो इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज उनके लिए व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही स्तरों पर बेहद अहम हो सकती है। इसके अलावा कोहली भी इस सफर में रोहित का साथ निभाते हुए एक बार फिर मिडिल ऑर्डर की रीढ़ बनने को तैयार हो सकते हैं।

मोहम्मद शमी – चोट से वापसी की ओर

साथ ही लंबे ब्रेक के बाद मोहम्मद शमी अब फिटनेस टेस्ट पास कर टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए तैयार माने जा रहे हैं। वहीं उनकी सटीक लाइन-लेंथ और नई गेंद से स्विंग कराने की क्षमता इंग्लैंड की कंडीशंस में घातक हो सकती है। बात दे शमी का अनुभव और विकेट लेने की प्रवृत्ति भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान कर सकती हैं। 

शार्दुल ठाकुर – मिला एक और मौका

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शार्दुल ठाकुर को मौका मिला, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। बावजूद इसके चयनकर्ताओं ने उनके ऑलराउंड कौशल पर भरोसा जताते हुए उन्हें ODI स्क्वाड में शामिल किया है। याद दिला दे कि शार्दुल को दलीप ट्रॉफी 2025 में वेस्ट जोन का कप्तान बनाया गया है, जो दर्शाता है कि प्रबंधन उन्हें अभी भी टीम इंडिया (Team India) का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी मानता है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश रेडी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

नोट: भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही ODI सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।

Read More –अक्षर (कप्तान), ईशान, पृथ्वी, पाटीदार, रिंकू… सितंबर में अफगानिस्तान दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!