Rohit-Virat – याद दिला दे इंडियन क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित-विराट (Rohit-Virat ) इस समय अंतरराष्ट्रीय मंच से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर एक दिलचस्प चर्चा खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, लगभग 5 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद, इन दोनों दिग्गजों को जल्द ही इंडिया की सरजमीं पर बल्ला घुमाते हुए देखा जा सकता है, और वो भी ऐसे मैच में, जहां उनका सामना होगा ‘युवा और उभरते’ खिलाड़ियों से। तो आइये इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।
रोहित और विराट खेलेंगे बच्चों के साथ
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंदर चल रही चर्चाओं के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Virat ) को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपनी फॉर्म और लय वापस पाने के लिए इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए ODI सीरीज में खिलाया जा सकता है। बता दे यह सीरीज 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। और तो और इसमें दोनों सीनियर खिलाड़ी एक तरह से “यंगस्टर्स” के साथ मैदान साझा करेंगे।
Also Read – गली क्रिकेट के काबिल भी नहीं, फिर भी एशिया कप 2025 में खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी
यानी जिसका मतलब है कि अनुभवी खिलाड़ियों और उभरते सितारों का एक अनोखा संगम देखने को मिलेगा। लिहाज़ा यही कारण है कि कई फैन्स मजाक में कह रहे हैं कि “रोहित-विराट (Rohit-Virat ) अब बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिखेंगे”।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तैयारी का आखिरी मौका
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की योजना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Virat ) दोनों दिग्गजों को सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 से 25 अक्टूबर तक होने वाली ODI सीरीज में न उतारा जाए। इसके बजाय, उन्हें घरेलू सरजमीं पर कुछ मैच खेलने दिए जाएं, ताकि मैच प्रैक्टिस और फॉर्म दोनों दुरुस्त हो जाएं।
साथ ही टीम मैनेजमेंट मानता है कि लंबे गैप के बाद सीधी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होता, खासकर जब विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत हो। और शायद इस वजह से रोहित-विराट को ‘इंडिया ए’ सीरीज के जरिए वापसी कराने का विचार तेजी से मजबूत हो रहा है।
संन्यास की खबरें और BCCI का रुख
इसके अलावा पिछले कुछ हफ्तों से खबरें आ रही थी कि विराट रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Virat ) ODI टीम के भविष्य की योजनाओं में फिट नहीं बैठते और वर्ल्ड कप 2027 के लिए इंडिया टीम मैनेजमेंट इन पर भरोसा नहीं करेगा। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों का कहना है कि बोर्ड फिलहाल इन दोनों के संन्यास को लेकर कोई जल्दबाजी में फैसला नहीं करेगा।
बल्कि, बोर्ड चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इन्हें घरेलू सीरीज में मौका दिया जाए, ताकि इनका अनुभव बड़े मैचों में टीम के बेहद काम आ सके।
क्या विजय हजारे ट्रॉफी में भी उतरेंगे?
ऐसे में सवाल ये उठता है तो फिर क्या विजय हज़ारे में भी खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Virat ) तो आपको बता दे सूत्रों का कहना है कि अगर दोनों खिलाड़ी फॉर्म में नहीं दिखे, तो उनसे विजय हजारे ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में भी खेलने को कहा जा सकता है। क्यूंकि, इससे उनका प्रदर्शन और फिटनेस परखने में आसानी होगी।
हालांकि, फैन्स को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज में दोनों शानदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को मुँह तोड़ जवाब देंगे।
Also Read – एशिया कप 2025 के लिए 3 विकेटकीपर्स के नाम फ़ाइनल, इन्हीं में से किसी को 2 को UAE लेकर जाएंगे गंभीर