Rohit-Virat

Rohit-Virat: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के बाद कई देशो के साथ सीरीज खेलना है। जिसमें कई देश शामिल है। उनमें से एक इंग्लैंड भी है। भारतीय टीम अगले साल जून में इंग्लैंड दौरे पर रहेगी। जिसमें टीम को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह सीरीज Rohit-Virat की जोड़ी के लिए आखिरी टेस्ट हो सकता है तो आईए देखते हैं इस सीरीजके लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया-

Rohit-Virat की होगी फेरवेल सीरीज?

Rohit-Virat

भारतीय टीम 2025 में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा होंगे। सूत्रों की माने तो संभावना जताई जा रही है कि रोहित-विराट की जोड़ी के लिए यह फेयरवेल सीरीज साबित हो सकती है। इस सीरीज के बाद दोनों खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर का अंत कर सकते हैं। दोनों खिलाड़ी उम्र के ऐसे पड़ाव पर हैं जहां से दोनों अपने इंटरनेशनल करियर पर कभी भी विराम लगा सकते हैं।

हार्दिक के साथ इस ऑलराउंडर की भी हो सकती है एंट्री

उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे सयम के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करें। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया है जिसके बाद को ऑलराउंड की जरूरत रहेगी।

जिस कारण हार्दिक के साथ टीम में अक्षर पटेल की भी एंट्री हो सकती है। 30 साल के अक्षर मैदान पर बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने का दम रखते हैं। अक्षर ने अपने क्रिकेट करियर में 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम के लिए किफायती साबित हुए हैं। अक्षर ने 14 टेस्ट मैच में 646 रन बनाए हैं तो वहीं 55 विकेट भी लिए हैं।

संभावित 18 सदस्यीय Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),  वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।

Disclaimer: भारतीय टीम को अगले साल इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस आर्टिकल में बनाई गई टीम पूर्णतः लेखक की सोच पर आधारित है। सीरीज के लिए अभी तक दोनों में से किसी भी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही दोनों टीमों की घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक शुरुआत, लेकिन अंत ऐतिहासिक, 15 पर सिमटने के बाद 155 रनों से इंग्लिश टीम ने मारी बाजी, 2 बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिलाई जीत