ऑस्ट्रेलिया वनडे (Australia Oneday): टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने है। ये सीरीज इस साल अक्टूबर नवम्बर के महीने में खेली जाएगी।
इस दौरे में टीम इंडिया में कई हैरानी भरे बदलाव देखने को मिल सकते है। तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (Australia Oneday) में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
हार्दिक हो सकते हैं Australia Oneday में कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। हार्दिक इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है लेकिन अब एक बार फिर से रोहित की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। हार्दिक ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिनकी जगह पर टीम में कोई सवाल नहीं है और उन्हें लीडरशिप का भी अनुभव है जिसके चलते उन्हें कप्तानी दी जा सकती है।
कोहली रोहित नहीं जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया
इस सीरीज में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा हिस्सा लेते हुए नजर नहीं आ सकते है। आपको बता दें, कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंची है और इस बार टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी ताकत लगा देगी।
इस सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और वो सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत जरूरी होने वाली है जिसके लिए ये दोनों खिलाड़ी रणजी खेलते हुए दिख सकते है ताकि टेस्ट में अच्छा कमबैक किया जा सकें।
रणजी खेल सकते हैं विराट और रोहित
विराट और रोहित ने इस बार भी लगभग एक दशक के बाद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था लेकिन वो दोनों ही फ्लॉप हो गए थे जिसकी वजह से वो अब आगे टेस्ट की तैयारी के लिए फिर से रणजी क्रिकेट खेल सकते है, ताकि साउथ अफ्रीका सीरीज में रन बना सकें।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित वनडे टीम–
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.