Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,4,4,4,4,4..’, रोहित-विराट की बहन ने साऊथ अफ्रीका के छुड़ाए छक्के, 115 दिन बाद शतक जड़ रचा इतिहास

South Africa

South Africa: भारत में क्रिकेट की दिवानगी केवल लड़को तक ही सीमित नहीं है। भारत में लड़कियां भी क्रिकेट की उतनी ही बड़ी फैन है जितने की लड़के। जिस कारण केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी क्रिकेट के फिल्ड में अपना करियर बना रही हैं।

भारत की कई ऐसी महिला खिलाड़ी निकलकर सामने आ रही हैं जो रोहित शर्मा और विराट कोहली की ही तरह अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाते हुए 115 दिन बाद शतकीय पारी खेल डाली।

115 दिन बाद खिलाड़ी ने जड़ा शतक

Jemimah Rodrigues

बता दें श्रीलंका में ट्राई सीरीज चल रही है जिसमें भारतीय बल्लेबाजों का साउथ अफ्रीका (South Africa) के गेंदाबाजों पर दबदबा साफ देखा जा सकता है। 7 मई को हुए इस एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी शानदार रही। बता दें भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने मैच में 115 दिनों बाद शतक जड़ा यानी इससे पहले उन्होंने अपना पहला शतक 12 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ जड़ा था।

जेमिमा रोड्रिग्ज ने 101 गेंदों का सामना करके 123 रनों की पारी खेली। जेमिमा ने अपनी इस पारी के दौरान 15 चौके और 1 छक्का जड़ा। मैच में स्मृति मंधाना अपने अर्धशतक से टीम को अच्छा आगाज दिया जिस जेमिमा ने एक बेहद अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2026 के लिए गंभीर ने तय किये 16 खिलाड़ियों के नाम, केएल-अय्यर-बुमराह को मौका नहीं, तो इस प्लेयर की सरप्राइज एंट्री

क्या है मैच का हाल? 

बता दें वर्तमान में श्रीलंका में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है जिसमें भारत अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना के अर्धशतक (51) और जेमिमा के 123 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए हैं। लेख लिखे जाने तक अफ्रीका का स्कोर 19.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 92 रन था। 

कुछ ऐसे हैं जेमिमा रोड्रिग्ज के क्रिकेट आंकड़े

अगर मध्यक्रम बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) के क्रिकेट आंकड़ो की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल 155 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 3 टेस्ट मैच में उन्होंने 58.75 की औसत से 235 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 45 मैच में 30.02 की औसत से 1171 रन बनाए हैं। टी20 में जेमिमा ने 107 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.22 की औसत और 116.01 की स्ट्राइक रेट से 2267 रन बनाए हैं। बता दें जेमिमा ने अपने करियर में केवल 2 शतक जड़े हैं और दोनो ही शतक उनका इसी साल आया है। 

यह भी पढ़ें: ‘भारत की ढाल…’, ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी से झूमे सचिन तेंदुलकर, बड़ा बयान देकर पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!