टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) इस साल इंग्लैंड का दौरे करेगी जहाँ पर दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज में 5 मैच खेले जायेंगे. ये टेस्ट सीरीज जून जुलाई के महीने में खेली जाएगी. इस सीरीज में भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.
तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
रोहित हो सकते हैं Team India के कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हो सकते है. रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में बाहर बैठने का फैसला लिया था लेकिन ये निर्णय सिर्फ उस मैच के लिए ही था और अब वो एक बार फिर से टीम में वापसी करते हुए दिख सकते है.
वो इंग्लैंड के खिलाफ अपने बल्ले से आलोचकों का जवाब भी देना चाहेंगे क्योंकि उनका पिछला दौरा इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा गया था जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और वो एक बार फिर से उसी को दोहराना चाहेंगे.
हार्दिक की हो सकती हैं वापसी
वहीँ टीम इंडिया के सबसे मुख्य खिलाड़ी हार्दिक पंड्या भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते है. हार्दिक इसके पहले इंग्लैंड का दौरा भी कर चुके है और उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने करियर की सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी इंग्लैंड के खिलाफ ही की थी और जब तक नितीश रेड्डी पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाते है तब तक हार्दिक को टेस्ट टीम में विदेशी दौरों में शामिल किया जा सकता है. हार्दिक न सिर्फ गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन कर सकते है बल्कि बल्लेबाजी में भी वो काफी कारगर साबित हो सकते है.
इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल (WK), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.