England Test Series

England Test Series: भारतीय टीम वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद दोनों टीमों को अगले सीरीज के लिए जून में भिड़ना है। जून में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर रहेगी।

जिसके लिए रिपोर्ट आ रही थी कप्तान रोहित शर्मा का इस सीरीज में खेलना मुश्किल होगा। लेकिन उनका ही एक दोस्त है जोकि शतक पर शतक जड़ रहा है। उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।

टेस्ट में फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे मैच में एक विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 119 रनों की पारी खेली है। हालांकि रोहित पिछली कई पारियों से फॉर्म में वापसी का इंतजार कर रहे थे।

लेकिन रोहित पिछले काफी समय से टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप रहे। रोहित ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला। जिसमें वह खराब फॉर्म के कारण आखिरी मैच से ड्रॉप भी हो गए थे। उन्होंने उस सीरीज की पांच पारी में महज 31 रन बनाए थे। जिस कारण उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है।

अजिंक्य रहाणे का हालिया प्रदर्शन

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे घरेलू मुकाबले खेल रहे हैं, जिनमें वह तूफानी अंदाज में नजर आ रहे हैं। 36 साल के अजिंक्य रहाणे भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं।

उन्होंने अभी हाल ही में मेघालय के खिलाफ खेलते हुए 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके प्रदर्शन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी मिल सकती है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में 98, 84, 95 रनों की शानदार पारी खेली थी।

इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता है वापसी का मौका

बात दें अजिंक्या रहाणे के इस प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि जून में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है। बता दें रहाणे पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार साल 2023 में खेलते नजर आए थे। टीम में जगह ना मिलने पर उम्मीद जताई जा रही थी कि रहाणे जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में आई बारिश, तो इस तरह होगा विजेता का फैसला