Team India

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया (Team India) ने अब तक अपने सभी मुक़ाबले को जीता है. भारत ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और पाकिस्तान को ग्रुप मुक़ाबले में रौंद कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गयी है. वहीं अब भारत को अपना अगला मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से खेलना है.

बता दें भारत पहले से ही सेमीफइनल की रेस में सबसे आगे निकल गयी है, ये लगभग तय है की भारत सेमीफइनल का मुकबला खेलने वाली है. लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ी खतरे की घंटी अब बजने वाली है. दरअसल भारत सेमीफइनल में ऐसी टीम से भिड़ने वाला जो भारत को परेशान करने वाली है.

सेमीफइनल में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अब तक तो शानदार मुक़ाबले खेले हैं. भारत के खातों में दो जीत भी है. वहीं ऐसी संभावनाएं बन रही है कि भारत सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया से भीड़ सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये भारत के लिए बेहद गंभीर हो सकता है.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का ऐसे मुक़ाबलों में पिछले कुछ समय से आंकड़ा अच्छा नहीं चल रहा. हर बड़े मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को परेशान कर रही है. अगर हम एकदिवसीये विश्वकप का फाइनल मुक़ाबला ही देखें तो भारत की टीम का विजय रथ ऑस्ट्रेलिया ने ही फाइनल मुक़ाबले में रोका था.

ऐसे हो सकती है दोनों के बीच भिड़त

अब आपको समझते हैं की आखिर कैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफइनल में भीड़ सकती है. दरअसल भारत अभी दो मुक़ाबले जीती हुई है. भारत का आखिरी मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ है. अगर भारत ये मुक़ाबला जीत जाती है तो वो पॉइंट्स टेबल में नंबर एक की पोजीशन पर ख़त्म करेगी.

वहीं ग्रुप B के अगर पॉइंट्स टेबल को देखें तो ऑस्ट्रेलिया अभी दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया का दो मुक़ाबला अभी बचा है. दक्षिण अफ्रीका और अफ़ग़ानिस्तान से. अगर दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से मैच जीत जाती है और वो अफ़ग़ानिस्तान को मैच हरा देती है तो नंबर 2 पर अपना सफर ख़त्म करेगी, ऐसे में सेमीफइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. अगर ये समीकरण बनता है तो भारत के लिए ये खबर खतरे से भरी है.

ये भी पढ़ें : पाक-दुबई में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के बीच इस खिलाड़ी के साथ हुई डकैती, लैंबॉर्गिनी और मर्सिडीज लूट ले गए लुटेरे