T20 Match: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली रही है जिसमें कंगारू टीम ने 17 रनों से बाजी मारी। इस मैच के बाद अब कंगारू टीम को सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए महज एक मैच में और जीत दर्ज करनी है। इसके बाद बाद टीम दोनो टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भिड़ेंगी।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 अगस्त तक सीरीज खेली जाएगी लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ रोहित की टीम टी20 मैच (T20 Match) खेलेंगी। जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। तो आईए जानते हैं इन टी20 मैच (T20 Match) के बारे में-
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान से लड़ेंगी रोहित की टीम
फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पर दोनो टीमों के बीच 3 टी20 (T20 Match) और वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। जिसमें कंगारू टीम ने 17 रनों से अपने कब्जे में किया। लेकिन इसी दौरान पाकिस्तान की एक टीम ऑस्ट्रेलिया में भिड़ेंगी।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टॉप टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान की टीम पाकिस्तान शाहीन हिस्सा लेने वाली है, जिसके साथ एक मैच में नेपाल भी भिड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में क्षेत्रीय टी20 लीग खेला जाता है। जिसमें पाकिस्तान की टीम पाकिस्तान शाहीन हिस्सा लेती है इसके अलावा नेपास बांग्लादेश ए भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेता है।
22 अगस्त को पाकिस्तान शाहीन और नेपाल के बीच होगा मैच
इस लीग में पाकिस्तान शाहीन (Pakistan Shaheens) और नेपाल (Nepal) को आपस में 22 अगस्त को मैच खेलना है जिसके लिए दोनो टीमों की घोषणा हो चुकी है। नेपाल टीम में रोहित पौडेल को टीम में शामिल किया है। नेपाल की टीम अब इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए पहुंच गई है।
बताते चलें कि टूर्नामेंट में पिछले साल की विजेता एडिलेड स्ट्राइकर्स अकादमी थी। बता दें टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2022 में हुई थी। यह टूर्नामेंट का चौथा संस्करण है। इसकी शुरुआत कल से यानी कि 14 अगस्त से होगी।
खेले जाएंगे कुल 33 मैच
इस टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। जिसकी शुरुआत 14 अगस्त से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 24 अगस्त को खेला जाएगा। इसमें कुल ग्यारह टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम 3 मैच खेलेगी। जो भी टीम इन मैचों में जीत दर्ज करने में सफल होती है वह सेमीफाइनल में क्वालिफाइ करेगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला एक ही दिन 24 अगस्त को होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान शाहीन और बांग्लादेश ए के बीच खेला जाएगा।
नेपाल टीम
आरिफ शेख, अनिल साह, भीम शर्की, किरण थगुन्ना, कुशल भुर्टेल, रोहित पौडेल, बसीर अहमद, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, करण केसी, कुशल मल्ल, रूपेश सिंह, आसिफ शेख, लोकेश बम, ललित राजबंशी, नंदन यादव, रिजन ढकाल, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी।
यह भी पढ़ें: 14 से शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, जायसवाल, सिराज, अभिमन्यु, ध्रुव, जसप्रीत को मिला मौका