Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘6,6,6,6,6..’, बहुत ही खूंखार तरीके से खेला रोवमैन पॉवेल का चचेरा भाई, भारत के एक-एक गेंदबाज को चुन-चुनकर धोया, मात्र ढेढ़ घंटे में जड़ा तूफानी शतक

Roman Powell
Roman Powell

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खतरनाक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) मैदान में अपने आक्रमक अप्रोच के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने कई मैचों में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से टीम को मैच जिताई है। रोवमैन पॉवेल की बल्लेबाजी को देखने के बाद कोई भी गेंदबाज इनके सामने गेंदबाजी करना पसंद नहीं करता है और सबसे इनसे बचने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं।

रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की तरह उनके भाई भी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ एक आक्रमक शतक लगाया था। इस शतक की वजह से ही टीम इंडिया को बुरी तरह से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

Rovman Powell के भाई ने खेली टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय पारी

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) को रिकार्डो पॉवेल का कजिन भाई माना जाता है और रिकार्डो पॉवेल भी अंतर्राष्ट्रीय सत्र पर कैरिबियाई टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। रिकार्डो पॉवेल ने भारत के खिलाफ एक मर्तबा शतकीय पारी खेली थी और इस पारी की वजह से ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

रिकार्डो पॉवेल ने कोका-कोला कप में लगाया था शतक

'6,6,6,6,6..', बहुत ही खूंखार तरीके से खेला रोवमैन पॉवेल का चचेरा भाई, भारत के एक-एक गेंदबाज को चुन-चुनकर धोया, मात्र ढेढ़ घंटे में जड़ा तूफानी शतक 1

कैरिबियाई बल्लेबाज रिकार्डो पॉवेल ने साल 1999 में खेले गए कोका-कोला सिंगापुर चैलेंज में टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 93 गेदों का सामना करते हुए 9 शानदार चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 124 रनों की पारी खेली थी और इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा था। इनकी इस आक्रमक पारी की बदौलत ही कैरिबियाई टीम ने भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में 4 विकेट से हराया था।इसके अलावा भी इस टूर्नामेंट में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 221 रन बनाए थे और इसी वजह से इन्हें ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ भी बनाया गया था।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें कोका-कोला सिंगापुर चैलेंज में वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में विंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इस मैच में 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कैरिबियाई टीम ने इस टोटल को 47.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें – जनवरी में 3 वनडे-5 टी20 के लिए भारत आएगी न्यूजीलैंड, केएल राहुल परमानेंट कप्तान, तो 7 अनुभवी खिलाड़ियों को गंभीर ने निकाला

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!