rp singh

RP Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह (RP Singh) इन दिनों भले ही क्रिकेट छोड़ चुके हैं, लेकिन उनके बेटे ने इंग्लैंड में खेलते हुए शानदार पारी खेली है। आरपी सिंह (RP Singh) ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, अब उनके बेटे हैरी सिंह (Harry Singh) उनकी कदमों पर चल रहे हैं।

RP Singh बेटे Harry Singh ने खेली शानदार पारी

Harry Singh and RP Singh
Harry Singh and RP Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह के बेटे हैरी सिंह इन दिनों इंग्लैंड में हैं, जहां वें काउंटी टीम लंकाशर  के लिए पदार्पण किया है। हैरी सिंह ने समरसेट के खिलाफ खेलते हुए शानदार पारी खेली है। हालंकि, पहली पारी में वें जल्द ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 142 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों का योगदान दिया। जबकि पहली पारी उनकी टीम 140 रनों पर सिमट गई थी। आपको बता दें कि आरपी सिंह 1986 में कपिल देव के साथ दो वनडे मैच खेले थे। हालांकि, 1990 के करीब वें इंग्लैंड चले गए थे।

फॉर्म से जूझ रहे हैं Harry Singh

हैरी सिंह अपना 8वां मुकाबला खेल रहे हैं और अब तक उनकी कोई बड़ी पारी नहीं आई है। उन्होंने लंकाशर के लिए खेलते हुए समरसेट के लिए खेलते हुए पहली पारी में 7 रन पर पवेलियन लौट गए थे। हैरी ने वनडे कप में 24 जुलाई को लंकाशर के लिए कैप पहनी थी। लिस्ट में उन्होंने कुल सात मैच खेले हैं और इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 25 रनों की रही है। हालांकि, अपने पहले मैच में उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए मैदान में

हैरी सिंह ने काउंटी के रेड बॉल मैच में लंकाशर के लिए खेलते हुए सस्ते में पवेलियन लौट गए जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। वहीं, दूसरी पारी के दौरान ब्रेट रेंडेल ने उन्हें आउट कर दिया था। हैरी इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में फील्डिंग करते हुए नजर आए हैं।  इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट मैच से पहले उन्हें, चार्ली बर्नार्ड और केश फोंसेका को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में नामित किया था।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बेस्ट फ्रेंड होने का इस खिलाड़ी को मिल रहा फायदा, पिछली 10 पारियों से फ्लॉप होने के बावजूद मिल रही जगह