राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबला असम के गुवाहाटी मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
इसके जवाब में चेन्नई की टीम भी लड़ाई लड़ रही है और मैच अभी बराबरी पर खड़ा हुआ है। राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के दौरान एक ऐसा घटनाक्रम घटित हुआ जिसके बाद कहा जा रहा है कि, यह मुकाबला फिक्स है। समर्थक इस खबर को सुनने के बाद मायूस हैं।
क्या फिक्स है RR vs CSK मुकाबला?

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबला असम के गुवाहाटी मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबले के बारे में कहा जा रहा है कि, ये मुकाबला पूरी तरह से फिक्स है। दरअसल बात यह है कि, इस मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बोला कि, अगली गेंद में बल्लेबाज आउट होने वाला है और ठीक ऐसा ही हुआ। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये मुकाबला पूरी तरह से फिक्स है।
csk vs rr match mei Akash chopra ne wicket hoga bola or next ball pr hi tripathi out ho gya. Harbhajan ne bhi bola hai ki tumhari juban kali hai🤣#RRvCSK
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 30, 2025
आकाश चोपड़ा ने लीक की स्क्रिप्ट!
असम के गुवाहाटी मैदान में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबले में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने वानिंदु हसरंगा के आते ही कहा कि, अब विकेट गिरने वाला है और उसी गेंद में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कैच थमा बैठे। कमेंट्री पैनल में मौजूद हरभजन सिंह ने कहा कि, आकाश की जुबान काली है और ये जो भी बोलते हैं वो सही हो जाता है। हालांकि हरभजन ने मजाकिया लहजे में ही इस बात को कहा था।
पहली जीत तलाश रही है राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबला राजस्थान की टीम के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि ये टीम अपने दोनों ही मुकाबले बड़े अंतर से हारकर आई है और अगर ये मुकाबला भी टीम हार जाती है तो फिर अंक तालिका में टीम बहुत पीछे हो जाएगी। वहीं चेन्नई भी अपना पिछला मुकाबला बैंगलुरु से हारकर आई है।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: RR vs CSK मैच में कप्तान हुआ चोटिल, टूटा हाथ, अब पूरे सीजन से हो सकता बाहर