IPL 2025 का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के रूप में जयपुर के मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में राजस्थान की टीम के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने एक बार फिर से धमाकेदार शुरुआत की और इस मुकाबले में 4 विकेटों के नुकसान पर 209 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) मुकाबले में जब राजस्थान की टीम पहले फील्डिंग कर रही थी तो गेंद को पकड़ने के चक्कर में इनकी टीम के 2 खिलाड़ी आपसे में भिड़ते हुए दिखाई दिए और अगर टक्कर तेज हो जाती तो एक दर्दनाक हादसा मैदान में हो जाता। पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
RR vs GT मुकाबले में भिड़े राजस्थान के खिलाड़ी!

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) मुकाबले में जब गुजरात टाइटंस की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो बाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने एक हवाई शॉट खेला और खराब टाइमिंग की वजह से यह शॉट ज्यादा दूर नहीं जा सका और इसे पकड़ने के लिए शिमरॉन हेटमयर और गेंदबाज युधवीर सिंह चरक ने दौड़ लगाई।
लेकिन कोई भी खिलाड़ी इस गेंद को पकड़ने में सफल नहीं हो पाया और इसे पकड़ने के चक्कर में दोनों ही खिलाड़ी आपस में टकरा गए और अगर इनकी टक्कर तेज होती तो फिर कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस पूरे ही घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 28, 2025
RR vs GT मुकाबला है राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल और जोस बटलर की बेहतरीन पारियों के दम पर 209 रन बनाए हैं। इस मुकाबले को जीतने के लिए राजस्थान को 210 रन बनाने पड़ेंगे और अगर राजस्थान की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करने में चूक जाती है तो फिर टीम आईपीएल 2025 से एलिमनेट होने वाली पहली टीम बनेगी। राजस्थान की टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं और इन्हें सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिल पाई है।