RR vs GT Match Prediction Hindi: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला जायेगा. आईपीएल अब बिजनेस एंड की ओर पहुंचा गया है जहां से सभी टीमों के लिए एक भी हार प्लेऑफ से दूर लेकर जाती जाएगी।
इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आएँगी. इसके पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में हराया था। इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में काफी अंतर देखने को मिल रहा है.
गुजरात की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी है जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम नंबर 9 पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घर में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी जबकि गुजरात की टीम उनके इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. तो चलिए जानते हैं कि राजस्थान और गुजरात (RR vs GT MATCH PREDICTION) के मैच को कौन सी टीम जीत दर्ज कर सकती है.
RR vs GT: पिच रिपोर्ट
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच मैच सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जायेगा. यहां की पिच की बात करें, तो ये पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए काफी संतुलित है।
इस पिच पर धीमी गति के गेंदबाजों को फायदा होता है और वो बड़ी बाउंड्री का उपयोग भी अपने हक में करते है। जिसकी वजह से यहां पर ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिल रहे है. तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर शुरुआत में सीम मूमेंट रहती है. जिससे बल्लेबाजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन बाद में ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी हो जाती है.
यहां पर ड्यू आने के बाद ये पिच बल्लेबाजी के लिए और अच्छी हो जाती है और गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जिससे बल्लेबाज थ्रू द लाइन आसानी से शॉट्स खेल सकते है और बॉल रूककर भी नहीं आती है जिससे शॉट्स लगाने में मुश्किलात नहीं आती है. इसलिए टीमें चेस करना ज्यादा पसंद करती है।
औसत स्कोर– 162
चेस करते हुए जीत प्रतिशत– 64
हाइएस्ट स्कोर– 217
लोएस्ट स्कोर– 59
औसत साझेदारी प्रति विकेट– 29
पिच- बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- मीडियम पेसर्स गेंदबाजों के लिए
RR vs GT: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 42 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 23 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये काफी कम रहने वाली है जो कि मात्र 10 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस भी न के बराबर है और हवा की रफ़्तार भी धीमी ही होने वाली है.
तापमान- 42
मौसम पूर्वानुमान- साफ रहेगा
हुमिडीटी- 10 परसेंट
RR vs GT: टॉस प्रेडिक्शन
इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि ड्यू के बाद चेस करना आसान हो जाता है.
टॉस विनर- गेंदबाजी का फैसला
Head To Head Record
GT RR
7 Matches 7
6 Won 1
1 Lost 6
0 NR 0
RCB vs RR : पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 50- 55 रन (गुजरात के लिए)
55 – 60 रन (राजस्थान के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 100-105 (राजस्थान का स्कोर)
95-100 (गुजरात का स्कोर)
(10-16) ओवर = 150-155 (राजस्थान का स्कोर)
155-160 (गुजरात का स्कोर)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 175-185 (राजस्थान पहले खेलेगी)
195-205 (गुजरात पहले खेलेगी)
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड 2025-
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, कगिसो रबाडा, दासुन शनाका
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी
RCB VS RR: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- यशस्वी जायसवाल
30 Plus Runs- शुभमन गिल
30 Plus Runs- साईं सुदर्शन
Below 30 Runs- रियान पराग
Below 30 Runs- वैभव सूर्यवंशी
Below 30 Runs- रोमारियो शेफर्ड
RCB VS RR: बेस्ट गेंदबाज
2 या 2 Plus Wicket- वनिंदू हसारंगा
2 या 2 Plus Wicket- प्रसिद्ध कृष्णा
2 या 2 Plus Wicket- मोहम्मद सिराज
Below 2 Wicket- महीश तीक्षणा
Below 2 Wicket- राशिद खान
Below 2 Wicket- जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉश बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा।
RR vs GT: इंजरी अपडेट
राजस्थान रॉयल्स की टीम में कैप्टेन संजू सैमसन चोटिल चल रहे है.
गुजरात की टीम से अभी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं आई है।
बेंच पर बैठे खिलाड़ी
राजस्थान के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- संजू सैमसन, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा
गुजरात टाइटंस के बेंच पर बैठे प्लेयर्स– महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, कगिसो रबाडा, दासुन शनाका
RR vs GT Match Prediction Hindi
वहीँ अगर इस मैच के प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो गुजरात टाइटंस की हालिया फॉर्म काफी अच्छी है. वो अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत कर आ रही है और अब उनकी टीम काफी सेटल भी लग रही है. गुजरात ने राजस्थान को इसी सीजन काफी बुरी तरह से हराया था.
राजस्थान की टीम इस साल फ्लॉप ही चल रही है और उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रंग में नजर नहीं आ रहे है और तो उनके बल्लेबाज जीता हुआ मैच भी फिनिश नहीं कर पा रहे है। वहीँ मैच प्रेडिक्शन की बात की जाये, तो गुजरात की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की तरफ अपना एक कदम और बढ़ा सकती है।
मैच विनर- गुजरात टाइटंस
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.