RR vs GT: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आएँगी. इसके पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में हराया था। इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में काफी अंतर देखने को मिल रहा है.
गुजरात की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम नंबर 9 पर है. इस आर्टिकल में हम गुजरात और राजस्थान (RR vs GT MATCH PREVIEW) के बीच मैच की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे.
RR vs GT: Pitch Report
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मैच राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जायेगा. इस स्टेडियम के पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए काफी संतुलित है। इस पिच पर धीमी गति के गेंदबाजों को फायदा होता है और यहां की लंबी बाउंड्री का उपयोग भी अपने हक में करते है। जिसकी वजह से इस बार ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिल रहे है.
तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर शुरुआत में काफी मदद रहती है. जिससे बल्लेबाजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन बाद में ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी हो जाती है. यहां पर ड्यू आने के बाद ये पिच बल्लेबाजी के लिए और अच्छी हो जाती है और गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जबकि पहली पारी में गेंद थोड़ी रूककर आती है जिससे शॉट्स लगाने में मुश्किलात आती है. इसलिए टीमें चेस करना ज्यादा पसंद करती है।
औसत स्कोर– 162
चेस करते हुए जीत प्रतिशत– 64
RR vs GT: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 42 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 23 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये काफी कम रहने वाली है जो कि लगभग 10 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है और हवा की रफ़्तार भी तेज नहीं होने वाली है.
तापमान– 42 डिग्री
ह्यूमिडिटी– 10 परसेंट
बारिश के चांस– नहीं है
हवा की रफ्तार– 10 km/h
मौसम– साफ रहेगा
RR vs GT: लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के मैच की बात की जाए, तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड 2025-
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, कगिसो रबाडा, दासुन शनाका
राजस्थान की हुई ख़राब शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत इस सीजन अच्छी नहीं रही है और वो अपने शुरुआती 9 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीत पायी है और नौंवे नंबर पर है. राजस्थान की टीम को पिछले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में राजस्थान की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी.
बल्लेबाजी आर्डर में हो सकता हैं बदलाव
संजू सैमसन की चोट ने राजस्थान रॉयल्स की टीम का खेल बिगाड़ दिया है. संजू को दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में चोट लगी थी जिसके बाद से वो मैच नहीं खेल रहे है। संजू के गैरमौजूदगी में रियान पराग कप्तानी कर रहे है लेकिन वो टीम को जीत के लिए मोटिवेट नहीं कर पा रहे है और टीम जीता हुआ मैच भी हार का रही है और ये सिलसिला पिछले 3 मैच से चल आ रहा है लेकिन इस बार वो इसको तोड़ना चाहेंगे।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे
प्लेइंग इलेवन में हो सकता हैं बदलाव
गुजरात टाइटंस अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज करके आ रही है जिससे उनके हौसले काफी बुलंद है। इस मैच के लिए उनकी टीम में बदलाव की संभावना कम है लेकिन सवाई मान सिंह स्टेडियम को धीमी पिच को देखते हुए वो वॉशिंगटन सुंदर को टीम में ऐड कर सकती है।
पिछले मैच में पिच को देखते हुए वाशिंगटन को टीम में जगह दी गयी थी लेकिन इस बार परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है. गुजरात की टीम ने इस बार कंडीशन को देखते हुए खिलाड़ियों को मौका दिया है।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉश बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा।
GT vs RR: मैच प्रेडिक्शन
वहीँ अगर इस मैच के प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो गुजरात टाइटंस की हालिया फॉर्म काफी अच्छी है. वो अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत कर आ रही है और अब उनकी टीम काफी सेटल भी लग रही है. गुजरात ने राजस्थान को इसी सीजन काफी बुरी तरह से हराया था.
जबकि राजस्थान की टीम इस साल फ्लॉप ही चल रही है और उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रंग में नजर नहीं आ रहे है और तो उनके बल्लेबाज जीता हुआ मैच भी फिनिश नहीं कर पा रहे है। वहीँ मैच प्रेडिक्शन की बात की जाये, तो गुजरात की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की तरफ अपना एक कदम और बढ़ा सकती है।
मैच विनर- गुजरात टाइटंस
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.