IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली केकेआर ने जीत लिया है। इस मैच में केकेआर की जीत के हीरो रहे क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock), जिन्होंने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली।
क्विंटन डी कॉक ने 97 रन की पारी के साथ ही 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वहीं रहाणे ने भी अपने नाम एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड कर लिया। इसके अलावा भी इस मैच में कई रिकॉर्ड बने, जिसके बारे में हमने आगे विस्तार से बताया है।
केकेआर ने दर्ज की दमदार जीत
आरआर और केकेआर (RR vs KKR) के बीच खेले जा रहे मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में बारिकी से जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह मैच आरआर के होम ग्राउंड बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था और इसमें राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 151/9 रन बनाए थे। इसका पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने यह 152 रनों का लक्ष्य 17.3 ओवर्स में 8 विकेट रहते ही चेस कर लिया।
RR vs KKR मैच में बने ये खास रिकॉर्ड
1. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने 18 सालों में पहली बार गुहावटी में जीता कोई मैच।
2. केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक ने जड़ी अपनी पहली फिफ्टी।
3. क्विंटन डी कॉक ने जड़ा 24वां आईपीएल अर्धशतक।
4. क्विंटन डी कॉक ने अब तक 6 आईपीएल टीमों के लिए खेला है और उन्होंने 5 टीमों के लिए अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया है।
5. आईपीएल में 26वीं बार क्विंटन डी कॉक ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा।
6. आईपीएल में 26वीं बार 50 रनों का आंकड़ा पार कर क्विंटन डी कॉक ने शेन वॉटसन को पीछे।
7. 37 साल के मोईन अली ने किया KKR के लिए डेब्यू।
8. साल 2021 के बाद सुनील नरेन ने पहली बार केकेआर के लिए मिस किया कोई मैच।
9. 4500 आईपीएल रन पूरा करने से सिर्फ 2 रन पीछे रह गए संजू सैमसन।
10. वैभव अरोड़ा ने पुरे किए 20 आईपीएल विकेट।
यह भी पढ़ें: VIDEO: RR VS KKR मैच से मिला जसप्रीत बुमराह का तगड़ा रिप्लेसमेंट, यॉर्कर गेंद फेंक बिखरेगी संजू की किल्लियाँ