Posted inक्रिकेट न्यूज़

RR VS KKR: अजिंक्य रहाणे के इस मास्टर स्ट्रोक के आगे पस्त हुई राजस्थान रॉयल्स, गुवाहाटी में 8 विकेटों से दर्ज की पहली जीत

RR vs KKR
RR vs KKR

RR vs KKR: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के दरमियान अहम के गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकता के लिए यह फैसला बेहद ही शानदार साबित हुआ और इनके गेंदबाजों ने विरोधी बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा लिया। बाद में कोलकाता ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट में पहली जीत भी अपने नाम की ।

स्पिनर्स के जाल में फंसे राजस्थान के बल्लेबाज

RR VS KKR: अजिंक्य रहाणे के इस मास्टर स्ट्रोक के आगे पस्त हुई राजस्थान रॉयल्स, गुवाहाटी में 8 विकेटों से दर्ज की पहली जीत 1

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) मुकाबले में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों ने विकेट में टिकने की कोशिश नहीं की और नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 151 रन बनाए। इनकी तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। वहीं कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोइन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि स्पेन्सर जॉनसन को एक सफलता मिली।

KKR के बल्लेबाजों ने आसानी से किया रनचेज

RR VS KKR: अजिंक्य रहाणे के इस मास्टर स्ट्रोक के आगे पस्त हुई राजस्थान रॉयल्स, गुवाहाटी में 8 विकेटों से दर्ज की पहली जीत 2

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) मुकाबले में कोलकाता के सामने राजस्थान ने 152 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को पहला झटका 41 रनों के स्कोर पर मोइन अली के रूप में लगा और वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में टीम को दूसरा झटका 70 रनों के स्कोर पर लगा। लेकिन एक छोर पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक टिके रहे और इन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। इस मुकाबले बल्लेबाजी के दौरान डी कॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मुकाबले को कोलकाता ने 8 विकटों से अपने नाम कर लिया।

RR vs KKR मुकाबले में रहाणे ने खेला मास्टर स्ट्रोक

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) मुकाबले में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुखार की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा न बन पाने वाले सुनील नरेन की जगह मोइन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया। मोइन अली ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और इसी वजह से राजस्थान की पारी कम रनों पर ही सिमट गई। मोइन ने इस मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान इन्होंने 2 अहम विकेट अपने नाम किए। हालांकि बल्लेबाज के तौर पर ये प्रदर्शन करने में फेल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें – ‘चिंटू-मिंटू को तो ….’ चक्रवर्ती के चक्रवात में फंसे राजस्थान के बल्लेबाज, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ला दिया तारीफों का सैलाब

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!