RR vs LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 36वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आएँगी. लेकिन इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में जमीन आसमान का अंतर है.
एक तरफ जहाँ लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर है तो वहीँ राजस्थान रॉयल्स की टीम आठवें नंबर नंबर पर है. इस आर्टिकल में हम लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे.
लखनऊ की टीम ने अभी तक इस सीजन 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 मैच जीते है जबकि 3 मैच में हार का समाना करना पड़ना है जिसेक चलते दिल्ली की टीम 8 पॉइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर मौजूद है. वहीँ राजस्थान रॉयल्स की टीम भी लखनऊ से ज्यादा पीछे नहीं है. राजस्थान की टीम ने इस सीजन 7 मैच खेले हैं जिनमें 2 मैचों में जीत मिली है जबकि 5 मैचों में हार का समाना करना पड़ना है जिसके चलते उनके 4 पॉइंट्स है और वो आंठवे नंबर पर है.
RR vs LSG: पिच रिपोर्ट
राजस्थान और लखनऊ के बीच ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम में खेला जायेगा. जयपुर की इस पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच काफी धीमी है और यहाँ पर बड़े शॉट्स आसानी से नहीं लगते है और यहाँ पर धीमी गति के गेंदबाजों और स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है.
इस मैदान की साइड बाउंड्री काफी बड़ी है इसलिए उनको पार करना काफी कठिन होता है. इसलिए यहाँ पर टीमें चेस करना पसंद करती हैं क्योंकि ड्यू आने के बाद ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाती है और गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जबकि पहली पारी में गेंद रूककर आती है जिससे शॉट्स लगाने में मुश्किलात आती है.
RR vs LSG: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 40 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 25 डिग्री रहने वाला है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये कम ही रहने वाली है जो कि लगभग 10 से 15 परसेंट रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है और हवा की रफ़्तार थोड़ी तेज रहने वाली है.
RR vs LSG: शबनम देगी दखल या नहीं
इस मैच में हवा की रफ़्तार 28 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है. यहाँ पर दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है और हुमिडीटी भी ज्यादा है जिसके चलते इस मैच में शबनम के आने चांस है और अगर शबनम दूसरी पारी के दौरान आती है तो फिर चेस करने वाली टीम के लिए फायदा है.
RR vs LSG: लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के मैच की बात की जाए, तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी
लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।
राजस्थान की हुई ख़राब शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत इस सीजन अच्छी नहीं रही है और वो अपने शुरुआती 7 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीत पायी है और आंठवे नंबर पर है. राजस्थान की टीम को पिछले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में राजस्थान की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी.
बल्लेबाजी आर्डर में हो सकता हैं बदलाव
संजू सैमसन की चोट ने राजस्थान रॉयल्स की टीम का खेल बिगड़ दिया है. संजू को पिछले मैच में बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी जिसके चलते उन्हें ग्राउंड छोड़कर जाना पड़ा था. वो सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने भी नहीं आये थे जिससे पता चलता है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसलिए उनका इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में खलेते हुए है.
इसलिए रिकवर होने का चांस भी नहीं है इसलिए उनकी जगह पर युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को खेलने का मौका मिल सकता है. इसके साथ ही उनको बल्लेबाजी की पोजीशन में चेंज जरूर करना चाहिए और नितीश राणा को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना चाहिए. उनको चेन्नई के खिलाफ नंबर तीन में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने वहां पर मैच चेन्नई के हाथ से छीन लिया था. अगर उनको वापसी करनी है तो बैटिंग आर्डर को चेंज करना होगा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय
मयंक यादव की हो सकती हैं वापसी
लखनऊ की टीम को पिछले मैच में अपने घर में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस मैच में उनकी टीम और मजबूत हो सकती है. लखनऊ की टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी हो गयी है और वो लखनऊ के स्क्वाड के साथ जुड़ भी गए है और उनका इस मैच में खेलना भी लगभग संभव है. मयंक ने पिछले साल अपनी रफ़्तार से आईपीएल में सभी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था इस मैच में मयंक यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है जबकि उनकी जगह परआकाशदीप को ड्रॉप किया जा सकता है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान & विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी
इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर
RR vs LSG- मैच प्रेडिक्शन
वहीँ अगर इस मैच के प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स की हालिया फॉर्म में बहुत अंतर है. लखनऊ और राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ये मैच राजस्थान के होम ग्राउंड में जरूर खेला जायेगा लेकिन इस सीजन उनके प्रदर्शन को देखते हुए और संजू सैमसन के चोटिल होने के चलते राजस्थान रॉयल्स के इस मैच में जीतने के चांस बहुत कम है. लखनऊ की टीम काफी संतुलित दिख रही है और वो सासों अभी तक काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने अपने घर से बाहर ज्यादा मैच जीते है और इस मैच में इसलिए उनके जीतने के चांस है.
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में लखनऊ की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.
Also Read: इस महिला क्रिकेटर ने पुरुष क्रिकेटरों पर लगाए गंभीर आरोप, बोली ‘वो मुझे अपनी न्यूड फोटो भेजते….’