RR vs MI Match Highlights: आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के रूप में राजस्थान के जयपुर मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार शुरुआत की और इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी आक्रमक रुख को अपनाए रखा और टीम ने 2 विकेटों के नुकसान पर 217 रन बनाए। इस
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और आने वाले बल्लेबाजों ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम को मुंबई के हाथों 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
RR vs MI Match Highlights: मुंबई ने बनाए 217 रन

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन की सलामी जोड़ी ने इस न्यौते को दोनों ही हाथों से स्वीकार करते हुए पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़ दिए।
इसके बाद दोनों ही बल्लेबाज जल्द ही आउट हो गए और सूर्या-हार्दिक की जोड़ी ने मोर्चे को संभालने का काम किया। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 217 रन बनाए। रोहित ने इस मुकाबले में 53 तो वहीं रिकेल्टन ने 61 रन बनाए, जबकि सूर्या और हार्दिक ने 48-48 रनों का योगदान दिया।
RR vs MI Match Highlights: रनचेज में राजस्थान ने किया चोक

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 20 ओवरों में 218 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम को पहला झटका पिछले मुकाबले के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी के विकेट के रूप में लगा। इसके बाद तो राजस्थान के बल्लेबाज एक-एक करके अपने विकेट मुंबई के गेंदबाजों को सौंपते रहे और कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिकने की कोशिश नहीं की। राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले में 16.1 ओवरों में 117 रन बनाए और 100 रनों से मुकाबला हार गई।
RR vs MI Match Highlights: रियान पराग ने करी भारी गलती
राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने वही गलती की जो वो पिछले कुछ मैचों से लगातार करते हुए आए हैं। इस मुकाबले में इन्होंने एक बार फिर से ध्रुव जूरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया और इस मुकाबले में भी इन्होंने पिछले मुकाबलों की तरह खराब प्रदर्शन किया है।
राजस्थान की टीम के पास इस वक्त कुणाल सिंह राठौर नाम का युवा विकेटकीपर बल्लेबाज है और घरेलू क्रिकेट में इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। अगर कुणाल को मौका मिलता तो फिर नतीजा कुछ और हो सकता था।
इसे भी पढ़ें – बीच सीजन ही राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों पर फिरा पानी, संजू सैमसन के बाद अब 2 धाकड़ टॉप गेंदबाज भी हुए इंजर्ड