RR vs MI Match Preview: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 50वां मैच इनॉगरल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आएँगी. इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. राजस्थान ने पिछले मैच में रिकॉर्ड जीत जरूर दर्ज की है लेकिन अभी भी उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है.
मुंबई
की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम नंबर 8 पर है. इस आर्टिकल में हम मुंबई और राजस्थान (RR vs MI Match Preview) के बीच मैच की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे.
RR vs MI Match Preview: Pitch Report
मुंबई इंडिंयस और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मैच राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जायेगा. इस स्टेडियम के पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए काफी संतुलित है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को फायदा होता है और वो यहां की लंबी बाउंड्री का उपयोग भी अपने हक में करते है। जिसकी वजह से इस बार ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिल रहे है.
तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर शुरुआत में थोड़ी मदद रहती है. जिससे शुरुआत के 2-3 ओवर गेंद स्विंग और सीम करती है जबकि उसके बाद पिच थोड़ी आसान हो जाती है. इस मैदान पर ड्यू आने के बाद ये पिच बल्लेबाजी के लिए और अच्छी हो जाती है और गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जबकि पहली पारी में गेंद थोड़ी रूककर आती है जिससे शॉट्स लगाने में मुश्किलात आती है. इसलिए टीमें चेस करना ज्यादा पसंद करती है।
एवरेज स्कोर- 162.8
चेस करते हुए जीतने के चांस- 65 प्रतिशत
हाईएस्ट स्कोर- 217
लोवेस्ट स्कोर- 59
औसत रन प्रति विकेट- 29.20
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- बल्लेबाजों के लिए
RR vs MI: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 41 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 24 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये काफी कम रहने वाली है जो कि लगभग 13 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है और हवा की रफ़्तार भी तेज नहीं होने वाली है. इस दिन हवा की रफ़्तार मात्र 4 किमी/घंटा होने वाली है.
RR vs MI Match Preview: शबनम कर सकती है काम ख़राब
इस मैच में ड्यू के चांस बहुत ज्यादा है और इसकी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी. शबनम आने के बाद गेंदबजी करने में दिक्कत अति है और गेंदबाज गेंद को सही से ग्रिप नहीं कर पाते है जिसकी वजह से टीमें पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करती है.
तापमान– 41 डिग्री
ह्यूमिडिटी– 13 परसेंट
बारिश के चांस– नहीं है
हवा की रफ्तार– 4 km/h
मौसम पूर्वानुमान– साफ रहेगा
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी
मुंबई इंडिंयस के स्क्वॉड 2025
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर।
RR vs MI: लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के मैच की बात की जाए, तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
टीवी- स्टार स्पोर्ट्स
ऑनलाइन- जिओहॉटस्टार
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर- विग्नेश पुथुर
RR vs MI: मैच प्रेडिक्शन
वहीँ अगर इस मैच की बात की जाए, तो मुंबई की टीम ने ख़राब शुरुआत के बाद फिर से लय पकड़ ली है और अब उनको रोकना बहुत मुश्किल लग रहा है. मुंबई का हर खिलाड़ी मैच जिताने में अपना योगदान दे रहा है. मुंबई की टीम का हर बेस कवर लग रहा है जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम की हालत डामाडोल सी लग रही है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले मैच में अप्रत्याशित तरीके से गुजरात टाइटंस को हराया था. इस मैच में वैभव ने रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया था, जिसकी बदौलत राजस्थान ने ये मैच जीता था.
मुंबई की टीम काफी मजबूत लग रही है और अब उनके ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा भी फॉर्म में आ गए है. उन्होंने लगातार दो मैच में हाल्फ सेंचुरी मार चुके है और अब मुंबई की टीम अब काफी मजबूत लग रही है जिसके चलते ये मैच मुंबई की टीम जीत सकती है.
मैच विनर- मुंबई इंडिंयस
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.