RCB : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन का एलिमिनेटर मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR VS RCB) के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को राजस्थान ने 5 विकेट से मात दी. एलिमिनेटर मुक़ाबला जीतकर जहां एक तरफ राजस्थान रॉयल्स के डग-आउट में ख़ुशी की लहर थी वहीं दूसरी तरफ़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के खिलाड़ियों के आँखों में आंसू साफ़ देखे जा सकते थे.
एक ही मैदान पर देखने को मिले इमोशन के दो रंग
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के एलिमिनेटर मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 4 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम जहां मैदान के एक तरफ चुप चाप अपने पवैलियन की ओर निराश होकर लौटते हुए नज़र आ रही थी वही दूसरी तरफ़ फील्ड के दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी और उनकी टीम मैनेजमेंट क्वालीफ़ायर 2 खेलने के लिए उत्साहित नज़र आ रही थी. अगर आप भी फील्ड पर इमोशन के दो रंग से अवगत होना चाहते है तो आप नीचे दिए गए वीडियो की लिंक पर क्लिक कर सकते है.
Big Win for Rajasthan Royals!pic.twitter.com/n3BAaoxCMk
— CricketGully (@thecricketgully) May 22, 2024
6 मुक़ाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंची थी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल 2024 के सीजन के प्लेऑफ स्टेज के लिए काफी मुश्किल से क्वालीफाई कर पाई थी. सीजन के अंतिम 6 मुक़ाबले में बड़े अंतर से मुक़ाबला जीतने के बाद टीम ने फाफ की कप्तानी में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले मुक़ाबले में टीम का प्रदर्शन औसतन रहा. जिसके चलते टीम को मुक़ाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना और इस तरफ़ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर सीजन में समाप्त हो गया.
RR ने सही वक़्त पर किया टूर्नामेंट में कमबैक
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने प्लेऑफ में अपना पहले मुक़ाबला खेलने से पहले हुए पिछले 5 मुक़ाबले से जीत दर्ज़ नहीं की थी लेकिन आज जब टीम को प्लेऑफ मुक़ाबले में जीत की सबसे अधिक जरूरत थी तो टीम ने शुरुआत से ही टीम के तौर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को क्वालीफ़ायर 2 के लिए क्वालीफाई करवा दिया.