Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News), क्रिकेट (Cricket)

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, PCB ने फिर छीनी बाबर आज़म से कप्तानी, अफरीदी नहीं, 34 साल के बुजुर्ग को बनाया कैप्टन

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, PCB ने फिर छीनी बाबर आज़म से कप्तानी, अफरीदी नहीं, 34 साल के बुजुर्ग को बनाया कैप्टन 1

बाबर आजम (Babar Azam): पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से काफी चर्चा का विषय रहे हैं. इसका मुख्य कारण आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. ऐसे में अब उनकी कप्तानी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है.

यही नहीं टीम में दो गुट बने होने की खबर सामने आई है और ऐसे में लगातार पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव देखने को मिल रहे हैं और टीम के चयनसमिति के अध्यक्ष वहाब रियाज को उनके पद से हटा दिया गया है.

बाबर आजम से छिन सकती है कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, PCB ने फिर छीनी बाबर आज़म से कप्तानी, अफरीदी नहीं, 34 साल के बुजुर्ग को बनाया कैप्टन 2

दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने लाल गेंद के कोच जैसन गिलेस्पी और सफ़ेद गेंद की क्रिकेट के हेड कोच गैरी कस्टर्न के साथ मीटिंग की है. इस मीटिंग में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई है और इसी कड़ी में बाबर की कप्तानी पर भी बातचीत हुई है.

आजम को वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था और इसके बाद फिर से टी-20 विश्व कप से ठीक पहले उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी. हालाँकि, टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. ऐसे में बोर्ड की मीटिंग के बाद पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल आजम को लेकर चर्चा हुई है लेकिन अभी उनको कप्तानी से हटाने का फैसला नहीं लिया गया है. हालाँकि, आने वाले समय में इस पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

शान मसूद बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान

दरअसल, बाबर को कप्तानी से हटाने के बाद टेस्ट टीम का कप्तान स्टार खिलाड़ी शान मसूद को बनाया गया था लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

पीटीआई से बातचीत करते हुए पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि मसूद को फिलहाल हरी झंडी दे दी गई है और वे टीम के कप्तान बने रहेंगे. आने वाली टेस्ट श्रृंखला में शान कप्तान बने रहेंगे और टीम की अगुवाई करते हुए नजर आयेंगे.

मुख्य चयनकर्ता पर गिरी गाज

टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद PCB ने सबसे पहले मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज को उनके पद से हटा दिया गया है. यही नहीं चयन समिति का हिस्सा रहे अब्दुल रज्जाक को भी उनके पद से हटा दिया गया है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि बाबर पर क्या फैसला होता है.

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को KKR की कमान सौंपने को तैयार नहीं शाहरुख़ खान, गंभीर के दोस्त को बनाना चाहते मेंटर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!