Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट जगत में मचा बवाल, Rohit-Virat ODI से भी लेंगे संन्यास! ICC रैंकिंग से हटा नाम

Ruckus in the cricket world, Rohit-Virat will retire from ODI also! Name removed from ICC rankings

Rohit-Virat – दरअसल, क्रिकेट जगत में एक बड़ा झटका उस समय लगा जब भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सुपरस्टार रोहित-विराट (Rohit-Virat) यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक ही टी 20 और टेस्ट से सन्यास ले लिए था। और अब एक झटका फिर लगा है जब इन दोनों को अचानक ICC वनडे रैंकिंग से हटा दिया गया।

आपको बता दे बुधवार की सुबह जब फैन्स ने ICC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर डाली तो उन्होंने देखा कि जहां रोहित शर्मा नंबर 2 और विराट कोहली नंबर 4 पर काबिज थे, वहां उनकी जगह अब नाम ही गायब है। और तो और इतना ही नहीं, दोनों खिलाड़ियों को टॉप-10 तो छोड़िए, टॉप-100 में भी नहीं दिखाया गया।  पूरा मलसा आइये विस्तार में जाने। 

अचानक रैंकिंग से हटे रोहित-विराट

क्रिकेट जगत में मचा बवाल, Rohit-Virat ODI से भी लेंगे संन्यास! ICC रैंकिंग से हटा नाम 1आपको बता दे बीते हफ्ते तक रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर थे और विराट चौथे पर काबिज़ थे। यहां तक कि रोहित ने बाबर आजम को पछाड़कर नंबर-2 की पोजीशन भी हासिल की थी। लेकिन अब ICC की नई अपडेट में उनकी जगह सीधे शुभमन गिल की रैंकिंग दिखाई जा रही है।

Also Read – Asia Cup से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने अचानक टूर्नामेंट से नाम लिया वापिस

साथ ही शुभमन गिल अभी भी नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि इस बदलाव के चलते श्रेयस अय्यर नंबर-8 से सीधे नंबर-6 पर पहुंच गए है। लिहाज़ा, रैंकिंग से इस तरह गायब होना यह साफ संकेत देता है कि ICC ने रोहित-विराट के ODI संन्यास की पुष्टि कर दी है, हालांकि दोनों दिग्गजों ने खुद कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ICC ODI Rankings

क्या संन्यास ले चुके हैं रोहित और विराट?

दरअसल, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि  रोहित (38) और विराट (36) (Rohit-Virat) अब केवल ODI क्रिकेट ही खेल रहे थे। याद दिला दे उन्होंने 2024 में T20I से और इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि शायद अब उन्होंने ODI क्रिकेट को भी अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।

ऐसे में यह कदम ऐसे समय पर सामने आया है जब भारतीय टीम नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही है। याद हो तो इंग्लैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई और यह साफ कर दिया कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

जय शाह का संकेत और फैन्स की प्रतिक्रिया

वहीं BCCI सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले ही इंटरव्यू में कहा था कि “अब भारतीय क्रिकेट का भविष्य युवाओं पर निर्भर है और हमें 2027 विश्व कप की तैयारी करनी है।” लिहाज़ा इसी बयान के बाद से ही यह अटकलें तेज हो गई थीं कि रोहित-विराट को टीम की योजनाओं से बाहर किया जा सकता है। क्यूँकि जैसे ही उनकी रैंकिंग से नाम हटे, सोशल मीडिया पर फैन्स में खलबली मच गई। कई फैन्स ने इसे दोनों दिग्गजों का “गुपचुप संन्यास” बताया तो कुछ ने भावुक होकर उन्हें महानतम ODI खिलाड़ियों में से एक करार दिया। 

AI की मदद से इज़ाद की गयी नकली तस्वीरें 

लेकिन पाठकों सच कुछ और है। दरअसल, इंटरनेट पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है वो असल में AI की मदद से इज़ाद की गयी है। जिसमें कुछ सच नहीं है। और असल में ICC की वेबसाइट पर रोहित और विराट (Rohit-Virat) अभी अपनी अपनी पोज़िशन पर शान से काबिज़ है।

क्रिकेट जगत में मचा बवाल, Rohit-Virat ODI से भी लेंगे संन्यास! ICC रैंकिंग से हटा नाम 2

Also Read – Asia Cup के लिए टीम इंडिया घोषित होते ही कप्तान ने अपना नाम लिया वापस, नहीं खेलेगा एक भी मैच


FAQs

रोहित-विराट अचानक ICC रैंकिंग से क्यों हटाए गए?
ICC की नई अपडेट में दोनों खिलाड़ियों का नाम हटा दिया गया, जो इस ओर इशारा करता है कि उन्होंने ODI क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन हटाए जाने की खबर झूठी है।
क्या रोहित और विराट ने खुद ODI से आधिकारिक संन्यास की घोषणा की है?
नहीं, अभी तक दोनों खिलाड़ियों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!