BCCI New Rule : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडिया प्रीमियर लीग में अबतक कई बड़े और रोमांचक मुक़ाबले खेले गए हैं. इस लीग में अबतक 33 मुक़ाबले हो चुके हैं, वहीं इसी बीच दनिया की सबसे बड़ी लीग में BCCI ने अब बड़ा बदलाव किया है. मुकाबले के आग़ाज़ से पहले भी नियम में कई बड़े बदलाव हुए थे, वहीं अब बीच आईपीएल के दौरान भी BCCI ने एक ऐसा बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद आईपीएल में बल्लेबाज़ों की परेशानी बढ़ने वाली है. बल्लेबाज़ों को आईपीएल के बाकी बचे मुक़ाबलों में अब और परेशानी इस नियम से हो सकती है.
क्या है नए BCCI के नियम
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बीच BCCI ने बड़े बदलाव किये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने अंपायरों के साथ एक मीटिंग की जिसमें अंपायरों को साफ निर्देश दिया गया है की. नॉन-स्ट्राइक पर किसी बल्लेबाज को रन आउट किये जाने पर वो फील्डिंग टीम के कप्तान से अपील वापस लेने के बारे में नहीं पूछेंगे. उन्हें सीधा आउट दिया जायेगा. पहले नॉन स्ट्राइक पर आउट होने के बाद सामने वाली टीम से अंपायर बात करते थे और निर्णय को बदलने के लिए भी पूछते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं किया जायेगा. अब सीधे तौर पर बल्लेबाज़ को आउट किया जायेगा.
मांकडिंग नियम में बदलाव
बता दें, बीच आईपीएल के दौरान बदलाव के कई नियम सुर्ख़ियों में आये हैं. चाहे वो बल्लेबाज़ के बल्ले की जांच हो या अब ये नियम. क्रिकेट की भाषा में इसे मांकडिंग कहा जाता है. दरअसल बोर्ड मांकडिंग को सामान्य आउट की श्रेणी में लाना छह रही है. बता दें पहले जब कभी मांकडिंग के कारन कोई बल्लेबाज़ आउट होता था तो इसको लेकर कई सवाल खड़े होते थे. खेल भावना को लेकर भी सवाल उठते थे. ICC ने भी इसे सामान्य आउट देने के लिए कई नियम में बदलाव किये हैं. वहीं इस नए नियम से बल्लेबाज़ों को और सतर्क रहना होगा, उनके लिए परेशानी और बढ़ चुकी है.