Virat Kohli: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और बेंगलुरु की शुरुआत काफी दमदार रही है। इसी दौरान मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच एक नोकझोंक भी देखने को मिल गई है।
Virat Kohli और हार्दिक के बीच हुई नोंकझोंक
बता दें कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जारी इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है और मैच के तीसरे ओवर की समाप्ति के बाद जब हार्दिक पांड्या विराट कोहली (Virat Kohli) के बगल से गुजर रहे थे।
तो विराट उनको बल्ले से मारने का इशारा कर रहे थे। हालांकि यह कोई सीरियस लड़ाई नहीं बल्कि एक मीठी नोंकझोंक है और उसके बाद किंग कोहली सूर्यकुमार यादव से भी बात करते नजर आए।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 7, 2025
आरसीबी ने की है शानदार शुरुआत
इस मैच की बात करें तो इस मैच में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की शुरुआत काफी दमदार रही है। इस टीम ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया था। लेकिन उसके बाद देवदत्त पडीक्कल और किंग कोहली ने जैसी बल्लेबाजी की है काबिले तारीफ है। यह टीम पहले पावरप्ले की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 73 के स्कोर पर पहुंच गई है। तो देखना होगा कि पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम कितना बड़ा स्कोर खड़ा कर सकेगी।
अपना अंतिम मैच हार कर आ रही है दोनों टीमें
बता दें कि मुंबई इंडियंस अपना लास्ट मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेल कर रही है और उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आरसीबी को गुजरात टाइटंस के हाथों लास्ट मैच में हार मिली थी। आईपीएल 2025 में अब तक आरसीबी ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो में उसे जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मुंबई को चार मैचों में से तीन में हार मिली है